BY: Yoganand Shrivastva
गुजरात के भुज एयरबेस पर शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित किया। यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने आतंक के अड्डों पर करारा प्रहार कर देश को गौरवांवित किया था। रक्षा मंत्री के साथ एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी मौजूद थे।
भुज से भारत की वीरगाथा
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए की। उन्होंने कहा,
“मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि मैं भुज की पावन भूमि पर खड़ा हूं, जो 1965 और 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी ऐतिहासिक जीत की साक्षी रही है। आज फिर यही भुज, एक नई विजय गाथा का केंद्र बना है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता
रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में वायुसेना ने केवल 23 मिनट में आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया।
“जिस समय में लोग चाय-नाश्ता करते हैं, हमारी वायुसेना ने आतंकवाद का सफाया कर दिया। आपके द्वारा दागे गए मिसाइलों की गूंज सिर्फ पाकिस्तान तक ही नहीं, पूरी दुनिया में सुनाई दी है।”
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की ताक़त अब इस स्तर पर पहुंच चुकी है कि वह दुश्मन की सीमा में प्रवेश किए बिना ही प्रभावी कार्रवाई कर सकती है।
बदलती युद्ध नीति और तकनीक
राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि भारत की युद्ध रणनीति अब पहले जैसी नहीं रही।
“अब हम सिर्फ विदेशों से हथियार नहीं मंगाते, बल्कि खुद भारत में अत्याधुनिक हथियार बना रहे हैं। ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल की क्षमता को पाकिस्तान खुद स्वीकार कर चुका है। DRDO द्वारा विकसित ‘आकाश’ मिसाइल सिस्टम ने हमारी वायु सुरक्षा को और मज़बूत बनाया है।”
पाकिस्तान की साजिशों पर कड़ा प्रहार
रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान एक बार फिर ध्वस्त किए गए आतंकी ढांचे को खड़ा करने में लगा है।
“पाकिस्तान की सरकार आम नागरिकों से वसूले गए टैक्स का पैसा आतंकियों को दे रही है। मसूद अजहर जैसे आतंकियों को करोड़ों की सहायता दी जा रही है, जो UN द्वारा घोषित आतंकी हैं।”
राजनाथ सिंह ने IMF से अपील की कि वह पाकिस्तान को दी जा रही वित्तीय सहायता पर पुनर्विचार करे।
“IMF को यह समझना होगा कि उनकी सहायता अप्रत्यक्ष रूप से आतंक को बढ़ावा दे रही है। भारत इसका विरोध करता है।”
New India का ‘New Normal’
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाले से कहा,
“अब भारत चुप नहीं बैठता, जवाब देता है। आतंक पर हमला अब हमारा नया सामान्य (New Normal) बन चुका है।”
उन्होंने कहा कि भारत अब आयातक नहीं, बल्कि रक्षा उत्पादों का निर्माता बन रहा है।
“ड्रोन से लेकर मिसाइल शील्ड तक, सब कुछ अब भारत में बन रहा है। यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में भारत एक वैश्विक डिफेंस एक्सपोर्ट हब बनेगा।”
श्रीराम के आदर्शों पर आधारित संकल्प
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन का समापन श्रीराम के आदर्शों की चर्चा करते हुए किया:
“जैसे प्रभु श्रीराम ने धरती को राक्षसों से मुक्त करने का प्रण लिया था, वैसे ही हमने भी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का