BY: Yoganand Shrivastva
छत्तीसगढ़, 21 मई 2025 – राज्य में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की। नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में चल रहे एक सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया। अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
संयुक्त बलों का ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव इकाइयों ने मिलकर इलाके में अभियान शुरू किया था। तलाशी के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पुष्टि
राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया, “हमारे जवानों ने 26 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में एक जवान घायल हुआ है जो अब खतरे से बाहर है, हालांकि एक सहयोगी ने शहादत दी है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।”
2026 तक बस्तर को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार बस्तर क्षेत्र को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के मिशन पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद से नक्सल उन्मूलन अभियान तेज़ हुआ है। नारायणपुर की मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। हमारा लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक बस्तर को पूरी तरह नक्सल मुक्त बना दिया जाए।”
गौरतलब है कि केंद्र सरकार भी नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के पक्ष में है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने की समयसीमा तय कर चुके हैं।
चार महीनों में 175 नक्सली ढेर
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बस्तर संभाग में पिछले चार महीनों के भीतर 175 से अधिक कुख्यात नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ों में मार गिराया है। बस्तर क्षेत्र में बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और बस्तर जैसे सात जिले शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सल प्रभाव वाले माने जाते रहे हैं।