BY: Yoganand Shrivastva
बॉलीवुड में कई रिश्ते खून के नहीं होते लेकिन दिल के इतने गहरे होते हैं कि वो हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं। ऐसी ही एक अनोखी कहानी है अभिनेत्री समीरा रेड्डी की, जिनका कन्यादान खुद विजय माल्या ने किया था। यह वाकया बॉलीवुड और हाई-प्रोफाइल सोसायटी दोनों में काफी चर्चा में रहा था।
शादी का दिन और वो खास मेहमान
21 जनवरी 2014 की सुबह, जब समीरा रेड्डी ने अक्षय वर्दे से पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों के तहत शादी की, तब ये आयोजन निजी रखा गया था। लेकिन इस शादी में एक ऐसी शख्सियत की एंट्री हुई जिसने सभी का ध्यान खींचा—वो थे विजय माल्या, जिन्हें ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ कहा जाता है।
विजय माल्या ने किया कन्यादान
यह सुनकर शायद आपको हैरानी हो, लेकिन खुद समीरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विजय माल्या ने उन्हें मंडप तक छोड़ा और कन्यादान किया। शादी में समीरा ने डिजाइनर नीता लुल्ला का खूबसूरत ब्राइडल आउटफिट पहना था और जब वो विजय माल्या का हाथ पकड़कर मंडप की ओर बढ़ीं, तो वह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया।
खून का नहीं, लेकिन दिल से जुड़ा रिश्ता
हालांकि माल्या का समीरा से प्रत्यक्ष खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन समीरा की मां की तरफ से वह पारिवारिक नजदीकी रखते थे। एक पुराने इंटरव्यू में समीरा ने कहा था कि शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल थे और विजय माल्या मां की तरफ से रिश्तेदार होने के नाते उन्हें मंडप तक ले गए थे। शादी के बाद की पार्टी में माल्या और समीरा की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें एक तस्वीर में विजय माल्या एक्ट्रेस को गाल पर किस करते नजर आए थे।
कैसे हुई थी समीरा और अक्षय की लव स्टोरी शुरू?
समीरा और अक्षय वर्दे की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। एक PR इवेंट के दौरान, जहां समीरा को अपनी फिल्म ‘तेज’ के प्रमोशन के लिए बाइक चलानी थी, वहीं पहली बार उनकी मुलाकात अक्षय से हुई। अक्षय पेशे से एक बाइक डिजाइनर और कंपनी के मालिक हैं। समीरा बताती हैं कि वो बाइक चलाते-चलाते गिरने ही वाली थीं, लेकिन दिल से पहले ही गिर चुकी थीं।
मजेदार बात यह रही कि अक्षय उस वक्त इंप्रेस नहीं हुए, बल्कि बाइक को लेकर चिंतित थे। लेकिन समीरा ने पहल की और उनसे खुद नंबर मांग लिया। बाद में यही मुलाकात प्यार में बदल गई।
फिल्मों में साथ काम
समीरा रेड्डी और अक्षय कुमार ने फिल्म ‘दे दना दन’ में एक साथ स्क्रीन शेयर किया था, जिससे वो दर्शकों के बीच जोड़ी के रूप में भी पसंद की गई थीं।