डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जताया आभार
“जनता के दर्द को समझने वाला नेतृत्व – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्व. सुशील मरांडी परिवार की पीड़ा कम की.. सौपा एक करोड़ का चेक”
“आदिवासियों के सच्चे हितैषी – डॉ. इरफान अंसारी ने दिखाया बड़ा दिल, स्व. सुशील मरांडी के परिवार को सौंपा 1 करोड़”
“वाह इरफान भाई! – पूरे विधानसभा में गूंजा मंत्री जी का नाम, आदिवासी समाज ने किया सलाम”
आज का दिन पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक रहा।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दिवंगत शिक्षक स्व. सुशील मरांडी के परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक सौंपकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने साबित कर दिया कि वे केवल नेता नहीं, बल्कि आदिवासीयों के सच्चे संरक्षक और हितैषी हैं।
इस अवसर पर पार्वती हंसदा ने मंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा –
“आदिवासीयों के सच्चे हितैषी हैं इरफान भाई।”
वहीं उप विधायक दल के नेता राजेश कच्छप ने मंच से ही कहा –
“वाह इरफान भाई! आदिवासीयों के प्रति आपकी संवेदनशील सोच को सलाम।”
मंत्री डॉ. अंसारी की इस पहल ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक नई उम्मीद और भरोसा जगाया है। सभी ने माना कि यह केवल मदद नहीं, बल्कि इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल है।
मंत्री जी ने इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि—
“मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार का दर्द कम करने के लिए बड़ा दिल दिखाया है। मैं उनका हृदय से आभारी हूँ।”
कार्यक्रम में मौजूद विधायक नमन बिकसल कोंगाड़ी और विधायक जिगा सुसारन होरो ने भी डॉ. अंसारी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि—
“ऐसे ही नेता आदिवासीयों की आवाज़ और हक़ के सच्चे रखवाले होते हैं।”