BY- ISA AHMAD
कांकेर जिले के होनहार छात्र अखिल सेन ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। कॉमर्स संकाय से पढ़ाई कर रहे अखिल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।
यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि अखिल ने 10वीं बोर्ड में भी मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया था, जहाँ उन्होंने प्रदेश स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त किया था। उसी समय उन्होंने यह संकल्प लिया था कि 12वीं में केवल अच्छा प्रदर्शन नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में टॉप करना है।
अखिल की मेहनत की कहानी उन्हीं की जुबानी:
अखिल ने बताया, “जब मैंने 10वीं में आठवां स्थान पाया, तभी यह तय कर लिया था कि अगली बार टॉप करना है। मैं कभी दूसरा या तीसरा स्थान नहीं चाहता था। मेरी नजर सिर्फ पहले स्थान पर थी। रोजाना 7 से 8 घंटे की नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और संयम ने आज मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है।”
माता-पिता की भूमिका और भावनाएं:
अखिल के पिता धनेलीकन्हार (कांकेर) में किराने की दुकान चलाते हैं। उनकी मां सेवती सेन ने कहा, “अखिल की मेहनत देखकर कभी-कभी डर लगता था कि अगर वह सफल न हुआ तो क्या होगा। लेकिन उसने यह साबित कर दिया कि अगर लगन और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।”
कांकेर का गर्व:
यह पहली बार है जब कांकेर जिले के छात्रों ने 10वीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में टॉप कर जिले को गर्व महसूस कराया है। अखिल सेन की सफलता पूरे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
भावी योजना:
अखिल आगे चलकर कॉर्पोरेट और प्रशासनिक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उनका मानना है कि सच्ची मेहनत और ईमानदारी से हर सपना साकार किया जा सकता है।
रिपोर्ट – प्रशांत जोशी, कांकेर