संवाददाता: राजेश साहू
जनदर्शन में ग्रामीणों की बड़ी मांग – “दूसरे शिक्षक की पदस्थापना की जाए”
बालोद जिले के रेवती नवागांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी गंभीर समस्या को प्रशासन के समक्ष उठाया। ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक दिनेश सिन्हा को हटाने और उनकी जगह दूसरे शिक्षक की नियुक्ति करने की मांग की।
व्यवहार पर उठे सवाल, पढ़ाई पर पड़ा असर
ग्रामीणों का आरोप है कि जब से दिनेश सिन्हा को विद्यालय में पदस्थ किया गया है, तभी से वे लगातार अन्य शिक्षकों के साथ विवाद करते हैं। इतना ही नहीं, उनका व्यवहार स्कूल प्रबंधन समिति और ग्रामीणों के साथ भी अनुचित बताया जा रहा है।
छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि दिनेश सिन्हा का व्यवहार छात्रों के प्रति कठोर और असहज है, जिससे बच्चे विद्यालय आने से कतराने लगे हैं और उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
पहले भी दी गई थी शिकायत, नहीं हुआ समाधान
ग्रामीणों ने बताया कि वे पहले भी सुशासन तिहार में शिक्षक को हटाने की लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब उनकी समस्या का समाधान वहां नहीं हुआ, तो जनदर्शन में सीधे कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे।
प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग
रेवती नवागांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को सुधारने और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तत्काल प्रभाव से दिनेश सिन्हा को हटाया जाए और एक योग्य, संवेदनशील शिक्षक की नियुक्ति की जाए।