इंदौर में प्रतिबंधित कफ सिरप लिखने पर होगी जेल, कलेक्टर शिवम वर्मा ने जारी किए सख्त आदेश

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

BY: Yoganand Shrivastva

इंदौर। छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद अब इंदौर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने मंगलवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर कोई डॉक्टर प्रतिबंधित तत्वों वाले कफ सिरप को मरीजों को लिखते पाए गए, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सीधे जेल भेजा जाएगा।

कलेक्टर ने सीएमएचओ और फूड एंड ड्रग विभाग को आदेश दिए हैं कि शहर के सभी मेडिकल स्टोर, दवा बाजार और शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पतालों की सख्त निगरानी करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिस जहरीले सिरप से छिंदवाड़ा में बच्चों की जान गई, वह इंदौर में सप्लाई नहीं हुआ था। फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे जिले में जांच अभियान चलाया जा रहा है।

बिक्री करने वालों पर कड़ी निगरानी
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि जिले के सभी ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को फील्ड में रहकर निरीक्षण करने और प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई डॉक्टर इस सिरप को लिखते या कोई केमिस्ट इसे बेचते पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार से शुरू हुआ चेकिंग अभियान
प्रशासन ने शहरभर में मेडिकल स्टोर और डिपो से विभिन्न कफ सिरप के नमूने एकत्र करने का अभियान शुरू कर दिया है। इन नमूनों को लैब में भेजा जाएगा और अगर किसी सिरप में हानिकारक तत्व पाए जाते हैं तो निर्माता, विक्रेता और संबंधित डॉक्टर — तीनों पर कार्रवाई होगी।

ड्रग इंस्पेक्टर लोकेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सात डिपो का निरीक्षण किया गया, लेकिन इंदौर में कोल्ड्रिफ सिरप की कोई सप्लाई नहीं मिली। वहीं सीएमएचओ डॉ. माधव हासानी ने कहा कि सभी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि डॉक्टर दवा लिखते समय नियमों का पालन करें और मरीजों को किसी विशेष दुकान से दवा खरीदने के लिए बाध्य न करें।

जन स्वास्थ्य अभियान इंडिया (JSAI) ने इस बीच केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पूरे देश में कफ सिरप के निर्माण, बिक्री और विपणन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। संगठन ने हाल ही में राजस्थान (भरतपुर, सीकर) और मध्य प्रदेश (छिंदवाड़ा, बैतूल) में कथित रूप से दूषित सिरप से हुई बच्चों की मौतों पर चिंता जताई है।

JSAI ने सरकार से यह भी कहा है कि जिम्मेदार कंपनियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, दवा नियामक प्रणाली को पारदर्शी बनाया जाए और सभी कफ सिरप को सरकारी खरीद सूची से हटाया जाए। संगठन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी अपील की है कि असुरक्षित दवाओं से होने वाली मौतों को रोकने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

- Advertisement -
Ad imageAd image

मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि करेंगे अंतरित

प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को देवास से देंगे सौगात मुख्यमंत्री डॉ.

एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल

टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करेगा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन

सुकमा में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन: पीडब्ल्यूडी ऑफिस का घेराव, प्रशासन पर भेदभाव का आरोप

रिपोर्ट- मनीष सिंह सुकमा: जिला मुख्यालय सुकमा में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने

कलेक्टर ने नरेला विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य का किया निरीक्षण

Report: Aakash Sen भोपाल: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह

पांच एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा हाई अलर्ट

BY: Yoganand Shrivastva आज दोपहर करीब 3:30 बजे इंडिगो एयरलाइंस को एक

13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत, बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण में होंगे समझौते

भोपाल: नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित होगी। लोक अदालत में बिजली

मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत है निवेशकों का : CM डॉ. यादव

मुख्यमंत्री से मिले टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्रायवेट लिमिटेड के पदाधिकारी मुख्यमंत्री डॉ.

धर्मांतरण: ईसाई धर्म छोड़ा, दो व्यक्तियों ने की सनातन में वापसी, ग्राम मुड़पार में वैदिक विधि से हुआ स्वागत

रिपोर्ट: चन्द्रभान साहू, एडिट- विजय नंदन नरहरपुर: तहसील के ग्राम मुड़पार (दखनी)

मध्यप्रदेश को बनाएंगे हरित ऊर्जा का हब : CM डॉ. यादव

कचरे को ऊर्जा में बदलने का उत्कृष्ट उदाहरण हैं कम्प्रेस्ड बायो गैस

जनजातीय वर्ग हमारी संस्कृति की आत्मा, हम अपने जनजातीय जननायकों की सहज रहे हैं स्मृतियां: CM डॉ. यादव

जननायकों की जीवनी को पाठ्यक्रमों में किया गया शामिल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन

इंदौर में हेलमेट ना पहनने पर 29 पुलिसकर्मियों का कटा चालान

रिपोर्ट: देवेन्द्र जायसवाल इंदौर: ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया