रिपोर्ट: चंचल गिरी
जामताड़ा: मिहिजाम थाना क्षेत्र के बाजरा पाड़ा निवासी वाहन चालक गाजून अंसारी के खिलाफ मिहिजाम पुलिस ने शनिवार, 10 मई 2025 को कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी। चार वर्षों से फरार चल रहे गाजून अंसारी के घर पर अदालत के आदेश पर पुलिस ने ढोल-नगाड़े के साथ कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया।
गाजून अंसारी पर वर्ष 2022 में लड़की तस्करी के दौरान वन कर्मियों पर हमला करने का आरोप है। इस संबंध में वन विभाग ने मिहिजाम थाना में कांड संख्या 27/22 दर्ज कराया था। मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी कार्य में बाधा), 383 (जबरन वसूली), 379 (चोरी), 341 (रास्ता रोकना), 186 (लोक सेवक को कार्य से रोकना) और 34 (सामूहिक आपराधिक मंशा) के तहत केस दर्ज किया गया था। कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया गया, जिनमें गाजून अंसारी भी शामिल है।

थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने दी जानकारी
मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि गाजून अंसारी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू की है। शनिवार को पुलिस टीम ने ढोल-नगाड़ों के साथ गाजून अंसारी के घर पहुंचकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।

थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि यदि गाजून अंसारी स्वेच्छा से अदालत में आत्मसमर्पण करता है, तो वह इस कुर्की जब्ती की कार्रवाई से बच सकता है।
पुलिस की चेतावनी:
अगर समय रहते आरोपी अदालत में सरेंडर नहीं करता, तो आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी।