BY- ISA AHMAD
लाभार्थी राजनंदनी डोंगरे ने मंच पर जताया आभार
कोरबा जिले के मदनपुर में आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की उपस्थिति से लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर अपनी समस्याएं साझा कीं और योजनाओं के लाभ मिलने पर आभार जताया।
रचकम्मा ग्राम पंचायत की निवासी श्रीमती राजनंदनी डोंगरे ने मंच के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार प्रकट किया।
राजनंदनी पहले अपने परिवार के साथ मिट्टी के घर में रहा करती थीं, जिससे बरसात और गर्मी के मौसम में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब पक्का मकान बनने से उनका जीवन पहले से अधिक सुरक्षित और सुविधा जनक हो गया है।
राजनंदनी और उनके पति शुभम मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनका 4 साल का बेटा अब पक्की छत के नीचे सुरक्षित है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है।
राजनंदनी का परिवार सिर्फ पीएम आवास ही नहीं, बल्कि शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ ले रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से गरीबों को वास्तविक मदद मिल रही है और उनका जीवन बेहतर हो रहा है।
समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने अन्य लाभार्थियों से भी मुलाकात की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी ढंग से सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाए।
रिपोर्ट- उमेश डहरिया