BY: Yoganand Shrivastva
हापुड़ (उत्तर प्रदेश): सोशल मीडिया का क्रेज किस हद तक जा सकता है, इसकी एक अनोखी मिसाल यूपी के हापुड़ जिले से सामने आई है। यहां एक महिला अपने पति से नाराज़ होकर सीधे पुलिस स्टेशन जा पहुंची, और वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया। महिला का आरोप था कि उसका पति इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से रोकता है, जिससे उसके फॉलोवर्स घट गए।
शौक बना विवाद की वजह
महिला को इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना बेहद पसंद है, लेकिन उसका पति इससे परेशान हो गया था। उसने जब पत्नी को रील्स बनाने से मना किया, तो इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद पत्नी थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
‘फॉलोवर्स कम हुए, इसलिए झगड़ा हुआ’ – पत्नी
थाने में पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना उसका शौक है। लेकिन उसके पति के विरोध के कारण वह वीडियो नहीं बना पा रही है। उसने यह भी कहा कि दो फॉलोवर्स कम हो गए, जिससे वह काफी आहत हुई और इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।
पति का आरोप – ‘पत्नी घर के काम नहीं करती’
वहीं, पति ने अपनी तरफ से पुलिस को शिकायत पत्र दिया जिसमें लिखा कि उसकी पत्नी हर समय मोबाइल पर रहती है और इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाती रहती है। इसके चलते घर के कामकाज प्रभावित होते हैं। जब वह कुछ कहता है तो पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है।
‘फॉलोवर्स घटते हैं तो खाना भी नहीं खाती’ – पति का दावा
पति ने बताया कि जब पत्नी के इंस्टाग्राम अकाउंट से फॉलोवर्स कम हो जाते हैं, तो वह खाना-पीना भी छोड़ देती है। इस मुद्दे पर पहले भी दो बार विवाद हो चुका है – एक बार 2 फरवरी को और फिर 26 फरवरी को। बावजूद इसके, हालात नहीं सुधरे।
काउंसलिंग से सुलझा मामला
पुलिस अधिकारियों ने मामला गंभीरता से लेते हुए दोनों को महिला थाने भेजा, जहां परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग करवाई गई। बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की बात सुनी और अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए सुलह कर ली। इसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।
DSP का बयान
इस पूरे प्रकरण पर डीएसपी जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पति का कहना था कि पत्नी सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा समय देती है, जिससे पारिवारिक जिम्मेदारियों की अनदेखी होती है। वहीं पत्नी ने कहा कि वह जब घर के कामों में उलझी होती है, तो समय पर रील्स नहीं बना पाती और इस वजह से फॉलोवर्स घट जाते हैं। पुलिस ने समझदारी से दोनों की काउंसलिंग की और आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया।