रायपुर ब्रेकिंग: युक्तियुक्तकरण को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, छाया वर्मा ने जताई गहरी चिंता
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने रायपुर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण की ओर धकेल रही है और सरकारी तंत्र को धीरे-धीरे खत्म करने की तैयारी कर रही है।
“शिक्षा हो आंखों की रोशनी, नहीं तो अंधकार है” – छाया वर्मा
प्रेस वार्ता में छाया वर्मा ने कहा:
“शिक्षा एक ऐसा विषय है कि यदि आंखें होते हुए भी ज्ञान नहीं हो, तो वह व्यक्ति अंधा कहलाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों से सरकार पढ़ाने के अलावा कई गैर-शैक्षणिक कार्य करवाती है, जिससे शिक्षा का स्तर प्रभावित हो रहा है।
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पर उठाए सवाल
पूर्व सांसद ने स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य होना चाहिए कि हर स्कूल में विषय विशेषज्ञ शिक्षक उपलब्ध हों, लेकिन सरकार की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि
“यदि शिक्षक नहीं होंगे, तो विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक जाएगा।”
“शिक्षकों की भर्ती नहीं, युवाओं में नाराज़गी”
छाया वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार नए शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही, जिससे बेरोजगार युवा बेहद नाराज और निराश हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि
“शिक्षकों की कमी और शालाओं के बंद होने से शिक्षा का बुनियादी ढांचा चरमरा जाएगा।”
सरकार 33 हजार स्कूलों को कर रही बंद – कांग्रेस का आरोप
छाया वर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि
“सरकार धीरे-धीरे राज्य की 33,000 स्कूलों को बंद करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। यह पूरी तरह से निजीकरण को बढ़ावा देने की साजिश है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार की योजना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों से सरकारी भूमिका को कम किया जाए, जो समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ है।