– वैभव चौधरी, धमतरी
देशभर की तरह धमतरी में भी आज 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। यह आयोजन भारतीय बौद्ध महासभा एवं सर्व अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके बाद एक विशाल रैली निकाली गई। यह रैली रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, सदर बाजार से होते हुए अंबेडकर मंगल भवन, दानीटोला में जाकर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में आमजन, युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता देखने को मिली।
जयंती के अवसर पर आयोजित चिंतन संगोष्ठी में भारतीय संविधान, सामाजिक समानता और एकता के विषय पर विचार-विमर्श हुआ। इस संगोष्ठी में सर्वधर्म एवं सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम को एक व्यापक सामाजिक स्वरूप प्राप्त हुआ।
इस मौके पर धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की और कहा कि, “बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हमें समानता, न्याय और अधिकार का बल दिया है।”
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रतिभावान बच्चों का सम्मान और सामाजिक संदेशों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं।
बौद्ध महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य है कि बाबा साहब के विचार जन-जन तक पहुँचें। उन्होंने जो अधिकार हमें संविधान के माध्यम से दिए हैं, वो हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”
पूरा आयोजन गरिमा, अनुशासन और सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
15 अप्रैल 2025 का राशिफल: मेष से मीन तक जानें आज का हाल, किस राशि पर क्या होगा ग्रहों का प्रभाव?