फास्ट फूड के नाम से आज कल लोग दहशत में है तरह-तरह की बीमारी इन्ही फूड की वजह से अस्तिव में आई है। डॉक्टर विशेषज्ञ भी फास्ट फूड से बचने की सलाह देते है। इसका मुख्य कारण है कि यह मोटापा को जल्दी बढ़ाता है, जिससे बीपी, हार्ट और पेट की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो मजे से फास्ट फूड का लुप्त उठाते है और उन पर इसका कोई असर भी नहीं होता न ही पेट में चर्बी चढ़ती है, क्या है इसका मुख्य कारण जाते है……….
बता दें कि मेडिकल विशेषज्ञों ने स्टडी में दावा किया है कि इसका मुख्य कारण जींस पर निर्भर करता है।
नहीं होता फास्ट फूड का असर
जाहिर है आपके मन में भी यह सवाल उठना लाजिमी है कि जंक फूड या फास्ट फूड जिसमें अच्छी खासी मात्रा में चीज, मेयोनेज़ और वजन बढ़ाने वाली चीजें होती हैं उसे खाकर भी कुछ लोगों के शरीर पर चर्बी क्यों नहीं चढ़ती तो चलिए आज हम आपको देते हैं इस बात का जवाब, दरअसल कुछ लोगों को फास्ट फूड खाने के बाद भी मोटापा इसलिए नहीं चढ़ता क्योंकि इसके पीछे उनकी जींस, मेटाबॉलिज्म और लाइफस्टाइल काफी हद तक जिम्मेदार होते हैं।
स्टडी में हुआ खुलासा
दरअसल इसे लेकर एक स्टडी की गई थी जिसकी रिपोर्ट में बताया गया था कि जो लोग बिना मेहनत किए ही स्लिम ट्रिम रहते हैं उसके लिए उनकी जींस जिम्मेदार होती है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज के रिसचर्स ने इस स्टडी को किया था जिसमें उन्होंने पाया कि कुछ लोगों में जींस की ऐसी सीरीज मौजूद होती है जो उनके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है या फिर शरीर के फैट को तेजी से काम करती है।