महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनसभाओं और रैलियों का दौर तेज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियों के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य के सांगली में एक सार्वजनिक रैली में पहुंचे। यहां उन्होंने जाति जनगणना पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा में पहले ही कह चुका हूं कि सत्ता में आने पर कांग्रेस, INDIA गठबंधन ही जाति जनगणना कराएगा। क्योंकि हम देश की सच्चाई समझना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किस वर्ग को हो रहा है?
आगे बोलते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि “…आप लोगों के DNA में हमारी विचारधारा है और लड़ाई विचारधारा की है जो आप हिंदुस्तान में देख रहे हैं ये केवल राजनीति नहीं है. पहले राजनीति चलती है आज हिंदुस्तान में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है। एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ भाजपा। हम सामाजिक विकास चाहते हैं, हम सबको जोड़कर साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और वो लोग चाहते हैं कि चुने हुए लोगों को ही फायदा मिले… इसी बात की लड़ाई हमारे बीच में है और आपको ये पूरे देश में दिखेगा…”
इससे पहले, कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वर्गीय पतंगराव कदम की प्रतिमा का उद्घाटन किया। साथ ही राहुल गांधी ने वांगी में दिवंगत नेता को समर्पित एक संग्रहालय का भी दौरा किया।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एआईसीसी प्रभारी रमेश चेन्निथला, राकांपा (सपा) प्रमुख शरद पवार, कोल्हापुर के सांसद शाहू छत्रपति, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और कांग्रेस विधायक दल बालासाहेब थोराट सहित कई नेता शामिल थे।





