BY: Yoganand Shrivastva
कमल हासन और मणिरत्नम की बहुचर्चित फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स की उम्मीदें काफी ऊंची थीं, लेकिन रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में ही फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। लगभग 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक केवल 29.79 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है।
तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ट्रेड वेबसाइट ‘Sacnilk’ के अनुसार, फिल्म के तीसरे दिन यानी शनिवार को ‘ठग लाइफ’ ने कुल 7.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें:
- तमिल वर्जन से 6.38 करोड़ रुपये
- तेलुगु वर्जन से 0.52 करोड़ रुपये
- हिंदी वर्जन से 0.24 करोड़ रुपये
पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 53.87% की गिरावट दर्ज की गई थी। शनिवार की ऑक्यूपेंसी रेट 39.12% रही, खासकर शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या थोड़ी बेहतर दिखी।
कर्नाटक विवाद और रिलीज़ पर असर
फिल्म को लेकर कर्नाटक में विवाद खड़ा हो गया था। कमल हासन द्वारा एक प्रचार कार्यक्रम में दिए गए “कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ है” वाले बयान पर कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने आपत्ति जताई। इसके चलते ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया गया।
कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने इस पर सुरक्षा की मांग करते हुए कोर्ट का रुख किया, लेकिन विवाद बढ़ने पर निर्माताओं ने कर्नाटक में फिल्म की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया।
स्टारकास्ट और डायरेक्शन
‘ठग लाइफ’ को डायरेक्ट किया है मणिरत्नम ने, और इसे राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल व मद्रास टॉकीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कमल हासन के साथ शामिल हैं:
- तृषा कृष्णन
- टी.आर. सिलंबरासन
- अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन
- जोजू जॉर्ज, नासर, अली फज़ल
- और महेश मांजरेकर
कड़ी टक्कर और कमजोर रिव्यूज
बॉक्स ऑफिस पर ‘ठग लाइफ’ को एक और झटका लगा है हाउसफुल-5 जैसी बड़ी बॉलीवुड रिलीज़ से, जिसने खासकर नॉर्थ इंडिया के सिनेमाघरों में इस फिल्म की पकड़ को कमजोर कर दिया। साथ ही, फिल्म को रिव्यूज भी अपेक्षा के मुताबिक नहीं मिले, जिससे वर्ड ऑफ माउथ प्रचार पर असर पड़ा।