दिल्ली में विधानसभा चुनाव का समय आ गया है, 2025 की शुरूआत में ही चुनाव सम्पन्न होने है। ऐसे में राजनैतिक पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है इतना ही नहीं ये पार्टियां जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश में जुट गई है। वैसे तो दिल्ली में तीन ही पार्टियों के बीच टक्कर का मुकाबला होगा इसके साथ ही अन्य पार्टियां भी मैदान में ताल ठोकने को तैयार है। बता दें कि दिल्ली की सत्ता में 12 साल आम आदमी पार्टी को हो गए है। 2025 को लेकर भी आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है। पिछले दिनों आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने वृ़द्व पेंशन को शुरू कराया इसके साथ ही अन्य योजनाओं के तहत दिल्ली की जनता को लुभाने की कोशिश की है। खास बात यह है कि जिस मुद्दों के बल पर आप सत्ता में आई थी अब उसी प्रकार की योजनाएं कांग्रेस निकाल रही है। दिल्ली की सत्ता में आने के लिए अब कांग्रेस ने केजरीवाल फॉर्मूला का इस्तेमाल किया है।
कांग्रेस ने 400 यूनिट बिजली फ्री का किया वादा
कांग्रेस दिल्ली के लोगों का खास ख्याल रखने की योजना बना रही है जिसमें 400 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की राशि पांच गुना करते हुए दिल्ली के हर नागरिक का 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराने की योजना बना रही है। चुनावी वादे में इतना ही नहींए कांग्रेस दिल्ली में पेंशन योजना का भी नया फ्रेमवर्क तैयार कर रही है। इसमें पेंशन के लिए निर्धारित आयु सीमा में बदलाव किया जाएगा और पेंशन राशि भी बढ़ाने का प्रस्ताव भी रहेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने किया दिल्ली की जनता से वादा
दिल्ली की सत्ता में आने के लिए अब कांग्रेस भी अरविंद केजरीवाल की राह पर चल दी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली की जनता से कहा कि अगर वो सत्ता में आते है तो बिजली 400 यूनिट फ्री दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि अन्य घोषणाएं बचे हुए दिनोें में करने की तैयारी है।
टक्कर का होगा मुकाबला
बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन पार्टियों के बीच टक्कर का मुकाबला होने जा रहा है। 2020 मेें आम आदमी पार्टी ने एक तरफा सीट जीती थी। इन 5 सालों में आम आदमी पार्टी की छवि थोड़ी खराब जरूर हुई। अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप भी लगे है, उनको जेल भी जाना पड़ा। वहीं आप के विधायक व मंत्री भी जेल जा चुके है। भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी आप की खराब छवि को मुद्दा बना सकती है।