संगठन को मजबूत करने पर जोर
जिला – बालोद | संवाददाता – राजेश साहू
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी बालोद जिले के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने नव-निर्वाचित जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को विधिवत रूप से शपथ दिलाई। इस गरिमामय अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ व प्रतिष्ठित चेहरे भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज, पूर्व कलेक्टर, पूर्व एसपी और पूर्व विधायक जैसे गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम के दौरान शिशुपाल सोरी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में हर जिले में नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाज के लोगों को संगठित कर उनके समग्र विकास के लिए संगठन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
सोरी ने यह भी बताया कि समाज के लोगों को शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसके लिए वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाने वाले हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
पूर्व विधायक राजेन्द्र राय ने भी मंच से समाज को एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब समाज एक मंच पर एकजुट होता है, तभी उसके हक और अधिकार की लड़ाई मजबूत होती है।
इस कार्यक्रम ने न सिर्फ सामाजिक एकता का संदेश दिया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि समाज अपने अधिकारों और विकास के लिए संगठित होकर आगे बढ़ने को तैयार है।