ओडिशा: रायगढ़ा-मलकानगिरी-कोरापुट रेल लाइन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सिकरपाई और भालुमास्का स्टेशनों के बीच एक एंबुलेंस रेलवे ट्रैक पर फंस गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक मालगाड़ी ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। राहत की बात यह रही कि सभी मरीजों और ड्राइवर को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
मरीजों को ले जा रही थी एंबुलेंस
मिली जानकारी के अनुसार, यह एंबुलेंस एक निजी आई हॉस्पिटल की थी, जिसमें आठ मरीज सवार थे। ये सभी रायगढ़ा जिले के विभिन्न गांवों से आए थे और आंखों की सर्जरी के लिए अनंता आई हॉस्पिटल जा रहे थे। उनके साथ एक आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं। रास्ते में एंबुलेंस रेलवे ट्रैक पर फंस गई, तभी एक तेज रफ्तार मालगाड़ी वहां पहुंच गई और एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
लोको पायलट की सतर्कता से बचा बड़ा हादसा
घटना के दौरान लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, टक्कर के बाद एंबुलेंस को करीब 100 मीटर तक घसीटा गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
रेलवे का बयान
रेलवे अधिकारियों ने इस घटना पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि लोको पायलट की सतर्कता के कारण जनहानि नहीं हुई। रेलवे ने बताया कि यह क्षेत्र 3 नवंबर 2024 को सुरक्षा के तहत घेराबंदी कर दिया गया था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध रूप से इस बाड़ को हटा दिया था। इसी वजह से एंबुलेंस ट्रैक पर जा पहुंची, जिससे यह घटना घटी।
रेलवे ने इस अवैध अतिक्रमण को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन करार देते हुए इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
भारत के हर घर में मिलेगा ये फल, लेकिन इसकी जड़ें हैं इस देश में!…यह भी पढ़े