BY: Yoganand Shrivastva
भारत के केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
भारत-ब्राजील के बीच कृषि सहयोग पर चर्चा
शिवराज सिंह इस यात्रा के दौरान ब्राजील के कृषि मंत्री कार्लोस हेनरिक बाक्वेटा फावारो और कृषि विकास एवं पारिवारिक कृषि मंत्री लुईज पाउलो टेक्सेरा से अलग-अलग बैठक करेंगे। इन बैठकों में कृषि, आधुनिक कृषि तकनीक, ग्रामीण विकास और खाद्य सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी।
ब्रिक्स बैठक का मुख्य उद्देश्य
इस वर्ष ब्रिक्स बैठक का प्रमुख विषय है – “सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के ज़रिए समावेशी और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना।” इसमें ब्रिक्स के सदस्य देशों – भारत, ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ नवशामिल देश जैसे सऊदी अरब, यूएई, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और इंडोनेशिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल में हिस्सा
शिवराज सिंह चौहान अपनी यात्रा के दौरान ब्रासीलिया में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय दूतावास में आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व को सम्मान देना है।
ब्राजील में भारतीय समुदाय से संवाद
इसके अलावा वे साओ पाउलो में रह रहे भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे भारतीय समुदाय द्वारा सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में दिए जा रहे योगदान को सराहेंगे और भारत-ब्राजील संबंधों में उनकी भूमिका को मान्यता देंगे।
कृषि व्यापार और निवेश पर बैठक
शिवराज सिंह चौहान ब्राजील के प्रमुख कृषि व्यवसाय कंपनियों और वनस्पति तेल उद्योग संघ के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा करेंगे। यह बातचीत कृषि मूल्य श्रृंखला, बायोफ्यूल, खाद्य प्रसंस्करण, और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में साझेदारी और निवेश के अवसर तलाशने पर केंद्रित होगी।
अमित शाह ने नीमच में सीआरपीएफ दिवस परेड में भाग लिया, जवानों के समर्पण को सलाम…यह भी पढ़े





