भारत व रूस के रक्षा मंत्री मॉस्को में आयोजित होने जा रहे भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8-10 दिसंबर तक रूस की यात्रा पर रहेंगे। रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में दोनों देशों के रक्षा संबंधों के विषय पर चर्चा होगी। जिसमें प्रमुख रूप से सैन्य सहयोग और ओद्योगिक साझेदारी शामिल है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9 दिसंबर को कलिनिनग्राद के यंत्र शिपयार्ड से नए बहु-भूमिका वाले स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशील को भी नौसेना में शामिल करेंगे।
भारती समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे राजनाथ
स्टील्थ गाइडेड फ्रिगेट को नौसेना में शामिल करते वक्त नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे। मॉस्को में रक्षा मंत्री द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए सोवियत सैनिकों को सम्मान देने के लिए अज्ञात सैनिक की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे। वे वहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
2025 में पुतीन आ सकते है भारत
विदेश मंत्रालय के मुताबिकए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने की उम्मीद है। इस यात्रा की तारीखें राजनयिक बातचीत से तय की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया हैए और उनकी यात्रा का ब्योरा 2025 की शुरुआत में तय किया जाएगा।