मध्यप्रदेश को बनाएंगे हरित ऊर्जा का हब : CM डॉ. यादव

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
We will make Madhya Pradesh a hub of green energy: CM Dr. Yadav

कचरे को ऊर्जा में बदलने का उत्कृष्ट उदाहरण हैं कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) आज की जरूरत है। समेकित ऊर्जा उत्पादन पद्धति से हम देश और प्रदेश को स्वच्छ, हरित और उज्जवल भविष्य की ओर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी भागीदारी और सहयोग से हम मध्यप्रदेश को हरित ऊर्जा का हब बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिलायंस ग्रीन एनर्जी कंपनी द्वारा भोपाल, इंदौर एवं सतना में नवनिर्मित तीन कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्लांट्स का वर्चुअल उद्घाटन कर संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह अत्याधुनिक कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स साझेदारी और प्रगति का प्रतीक हैं। यह कचरे को ऊर्जा में बदलते हैं। मध्यप्रदेश की धरती बेहद उपजाऊ है। कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स के जरिए ऊर्जा उत्पादन से प्रदेश में पराली/नरवाई जलाने जैसी घटनाएं भी कम होंगी। उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश में भविष्य की ऊर्जा तैयार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों सीबीजी प्लांट्स का वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ही भूमिपूजन किया था और बुधवार को उनके द्वारा लोकार्पण भी किया गया। कम्पनी द्वारा प्रदेश में कुल 6 संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से तीन का लोकार्पण बुधवार को सम्पन्न हुआ। जबलपुर, बालाघाट और सीहोर में एक-एक संयंत्र निर्माणाधीन होकर तेजी से प्रगति पर हैं। कम्पनी द्वारा इन 6 संयंत्रों में करीब 700 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है। इनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 45 हजार टन प्रतिवर्ष है। इन संयंत्रों के शुरू होने से वार्षिक स्तर पर लगभग 17 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइट उत्सर्जन में कमी आएगी, जो सरकार के पर्यावरण-संरक्षण के प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।

कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज स्वच्छ ऊर्जा, हरित विकास और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के नए युग का शुभारम्भ हो रहा है। भोपाल के आदमपुर छावनी क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा स्थापित मध्यप्रदेश के सबसे बड़े और अत्याधुनिक कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किया जा रहा है। यह प्लांट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “वेस्ट-टू-वेल्थ” और “एनर्जी फ्रॉम वेस्ट” के विज़न को साकार करने का प्रतीक है। इसका उद्देश्य स्वच्छ और सतत ऊर्जा उत्पादन के साथ भारत के 2070 तक “नेट जीरो कार्बन एमिशन” लक्ष्य प्राप्ति में भूमिका निभाना है। भोपाल का सीबीजी प्लांट केवल एक औद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि “हरित क्रांति 2.0” की शुरुआत भी है।

झीलों की नगरी भोपाल में बन रहा वेस्ट से वेल्थ का सेंटर

कार्यक्रम में रिलायंस कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि भोपाल के 130 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ भूमि में बने कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट से प्रतिदिन 22.5 टन बायो गैस का उत्पादन होगा, जिसके लिए 260 टन कृषि अवशेष जैसे पराली और नेपियर घास का उपयोग किया जाएगा। यही कचरा, जो पहले प्रदूषण का कारण बनता था, अब ऊर्जा का स्रोत बनेगा। यह अपने आप में “कचरे से कंचन” की साकार मिसाल है। इस प्लांट से निकलने वाली गैस का उपयोग बायो-CNG के रूप में वाहनों, घरेलू और औद्योगिक उपयोग में होगा, जो लगभग 2000 ऑटो रिक्शा और लघु वाहनों को ईंधन प्रदान कर सकेगी। इस प्लांट से 250 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।

अपशिष्ट से अवसर : वेस्ट मैनेजमेंट का नया मॉडल

कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि यह सीबीजी संयंत्र जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक पर आधारित है और प्रदूषण नियंत्रण मानकों की व्हाइट कैटेगरी में आता है, जो पर्यावरण के लिए पूर्णतः सुरक्षित है। इस परियोजना की तकनीकी प्रक्रिया भी अत्याधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल है। इसमें Anaerobic Digestion Technology का उपयोग किया गया है, जिसे GPS Renewables (भारत) और Snow Leopard Projects (जर्मनी) ने विकसित किया है। यह संयंत्र केवल ऊर्जा उत्पादन का केंद्र नहीं है, बल्कि किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने का माध्यम भी है। इससे न केवल पराली जलाने की समस्या का समाधान होगा, बल्कि किसानों को अपनी फसलों के अवशेष से अतिरिक्त आमदनी का भी स्रोत मिलेगा। इस प्लांट से प्रतिदिन 90 टन “Fermented Organic Manure” तैयार होगा, जो प्राकृतिक जैविक खाद के रूप में किसानों को मिलेगा। इससे मिट्टी की जैविक कार्बन की मात्रा बढ़ेगी, रासायनिक खादों पर निर्भरता घटेगी और फसलों की गुणवत्ता सुधरेगी।

प्रदेश में बन रहे अन्य जगह कंप्रेस्ड बायो गैस के प्लांट

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के भोपाल के साथ इंदौर और सतना में कंप्रेस्ड गैस प्लांट कमीशनिंग स्टेज में है और जबलपुर में काम अंतिम चरण में है और बालाघाट, सीहोर में यह प्रक्रिया निर्माणधीन है। यह प्लांट सिर्फ नेपियर ग्रास के माध्यम से एग्री वेस्ट से ही नहीं, बल्कि बंजर भूमि और वेस्टलैंड को भी पुनर्जीवित करेगा। इस परियोजना के पहले चरण में 100 संयंत्रों का समूह स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक संयंत्र में लगभग 120-120 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग 500 से अधिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। आने वाले वर्षों में रिलायंस कम्पनी प्रदेश में 500 कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स लगाने की योजना है।

मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव श्री अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक सिंह, आयुक्त जनसम्पर्क श्री दीपक कुमार सक्सेना, रिलायंस के पदाधिकारी श्री अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Ad imageAd image

भोपाल :भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4236 रुपए

भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत  सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 17 नवंबर

भोपाल :भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4236 रुपए

भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत  सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 17 नवंबर

युवाओं के हाथों में ही सुरक्षित है विकसित भारत का भविष्य: CM डॉ. यादव

स्वावलंबन के लिए प्रदेश के 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़

बहुचर्चित छैरा शराब कांड: 24 मौतों के जिम्मेदार 14 आरोपियों को 10-10 साल की कठोर कैद, 5 साल बाद आया फैसला

संवाददाता– प्रताप सिंह बघेल मुरैना; जिले को हिला देने वाले बहुचर्चित छैरा

खाटू धाम में विकास को लेकर अधिकारियों की बैठक, पार्किंग, सुविधाएं, भीड़ प्रबंधन पर हुआ मंथन

रिपोर्ट- सुमन सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में खाटू धाम के विकास

अजयगढ़: बुंदेलखंड में अब भी ज़िंदा है पुरानी स्वागत परंपरा, खोरा गांव में अनोखा नजारा

रिपोर्ट- राजा अजयगढ़: बुंदेलखंड की धरती अपनी परंपराओं और संस्कृति के लिए

धनबाद रेलवे पार्सल कार्यालय में क्यों रखे गए हैं 500 खरगोश ?, लोगों ने किया हंगामा

धनबाद: रेलवे पार्सल कार्यालय में रविवार को उस समय हंगामा मच गया

करतला वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों ने तीन वनकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा

रिपोर्ट- उमेश डेहरिया कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री डॉ. खट्टर से की सौजन्य भेंट

सिंहस्थ-2028 से जुड़ी तैयारियों एवं परियोजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा मुख्यमंत्री डॉ.

बेमेतरा तहसील परिसर में सेप्टिक टैंक में गौ माता की मौत, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तेज

रिपोर्टर: संजू जैन बेमेतरा: जिले के नगर पंचायत थान खम्हरिया के तहसील

JOB CAMP: 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का अवसर, 18 से 35 आयु वर्ग के अभ्यर्थी होंगे शामिल

पटना/दरभंगा: श्रम संसाधन विभाग द्वारा 19 नवंबर को दरभंगा के मिथिलांचल प्राईवेट

अंतागढ़: दोस्त को बचाने पानी में कूदा युवक, तेज बहाव में बहकर लापता

Reporter: Javed Khan, edit by: Mohit Jain अंतागढ़ ब्लॉक के मशहूर चर्रे–मर्रे

ग्वालियर में भीषण सड़क हादसे से मौत: हादसे से पहले कार में नाचते-गाते दिखे पांच युवक, वीडियो आया सामने

रिपोर्ट- अरविंद चौहान ग्वालियर: रविवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच

गंगापुर में शराब दुकान हटाई गई, वार्ड में खुशी की लहर, वर्षों बाद संघर्ष को मिली जीत

रिपोर्ट: दिनेश गुप्ता अंबिकापुर के गंगापुर वार्ड में वर्षों से विवाद का

भोपाल में SIR फॉर्म के नाम पर बढ़ी साइबर ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने चेतावनी दी है कि यह मालवेयर मोबाइल में सेव डाटा,

IPL 2026: राहुल द्रविड़ के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस दिग्गज को बनाया नया हेड कोच

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा बदलाव करते हुए श्रीलंका