ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट मामले में अब नया मोड़ सामने आ रहा हैं । CBI ने शुरुआती जांच के दौरान एक जूनियर इंजीनियर से पूछताछ की थी । पूछताछ मे CBI को जूनियर इंजीनियर की भूमिका संदिग्ध लगी । जिस कारण CBI की टीम 19 जून को बालासोर में उसके घर को सील करने गई। जब CBI उसके घर पहुँची तो ना ही जूनियर इंजीनियर मिला और ना ही परिवार का कोई सदस्य ।
कौन हैं जूनियर इंजीनियर
ओडिशा के बालासोर में जिस एरिया में ट्रिपल ट्रेन एक्सीडेंट हुआ। उस एरिये का सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान है। जो सोरो में अन्नपूर्णा राइस मिल के पास किराये पर रहता हैं।
क्या होता हैं सिग्नल जूनियर इंजीनियर का काम
ट्रेन संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में एक सिग्नल जूनियर इंजीनियर का रोल काफी जरूरी होता है। वो ही सिग्नल, ट्रैक सर्किट, पॉइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम समेत सिग्नलिंग उपकरण को इंस्टॉल, मेनटेन और मरम्मत करने के काम में शामिल होता है। सिग्नल जूनियर इंजीनियर की भूमिका रेलवे के अंदर डिवीजन या जोन के आधार पर कुछ अलग भी हो सकती है।
क्यो हैं शक के घेरे में
रेलवे बोर्ड की एक चिट्ठी पिछले दिनों सामने आई थी। जिसमें बोर्ड ने अप्रैल में सभी जोनल प्रमुखों को वॉर्निंग देकर जनवरी से लेकर अप्रैल तक की पांच असुरक्षित घटनाओं का जिक्र किया गया था। ये वो घटनाएं थी जहां मेनटेनेंस के बाद चेक किए बिना सिग्नल गियरों को कनेक्ट कर दिया गया या लापरवाही बरती गई. इसको लेकर जोनल प्रमुखों से कहा गया था कि वो अपने कर्मचारियों को \’शॉर्ट-कट\’ तरीकों से बचने के निर्देश दें। इस चिट्ठी के सामने आने से सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान पर शक गया और पूछताछ से शक और बढ़ गया।