आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कुछ विधायक नाराज हो गए। नाराजगी इसलिए कि, पांच बार के विधायक को मंच पर बैठने के लिए जगह नहीं मिली। बीच कार्यक्रम में नाराज विधायक को मनाने के लिए अधिकारी प्रयास करते नजर आए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
क्या है पूरा मामला
दरसअल, आगरा के ताज होटल में पंचायत सम्मेलन हो रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर योगी सरकार के मंत्री प्रकाश राजभर भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में राज्य महिला की अध्यक्ष बबीता चौहान सहित उन्य महिला नेताओं को जगह दी गई। इस पर विधायक छोटेलाल भड़क गए। उन्होंने अधिकारी से कहा कि, “मैं पांच बार का विधायक हूं! तुम एक बार के विधायक को मंच पर बैठा रहे हो” विधायकों के भड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मंत्री ने दी सफाई
इस वायरल वीडियो पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सफाई दी उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई बड़ा मसला नहीं होना था। इस कार्यक्रम में समस्या केवल मंच की जगह की थी। उन्होंने कहा कि आयोजन में 35 से ज्यादा विधायकों को निमंत्रण दिया गया था। सभी को मंच में जगह नहीं मिल सकती थी, ऐसे में सभी के लिए नीचे सोफे में बैठने की व्यवस्था की गई थी। मंच में महिला विधायकों को मंच देने का विरोध नहीं था क्योंकि महिलाओं के लिए 33% आरक्षण है और इसमें कोई अपमान की बात नहीं है।