रिपोर्ट देवेंद्र जायसवाल, अपडेटः योगानंद श्रीवास्तव
खंडवा, मध्य प्रदेश — सनातन परंपरा को अपनाते हुए छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की दो युवतियों ने न केवल धर्म परिवर्तन किया, बल्कि हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह भी रचाया। खंडवा स्थित महादेवगढ़ मंदिर में इन दोनों का विवाह वैदिक विधियों से संपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ निवासी निषात शेख ने धर्म परिवर्तन कर अपना नया नाम मेघना रखा और छत्तीसगढ़ के ही कमलजीत सिंह मेहरा से विवाह किया। वहीं, खंडवा जिले के जसवाड़ी बेड़िया गांव की अमरीन खान ने सनातन धर्म को अपनाकर अनुष्का नाम ग्रहण किया और शुभम राजपूत तलवाडिया के साथ विवाह बंधन में बंधी।
वैदिक विधि से संपन्न हुआ विवाह
महादेवगढ़ मंदिर परिसर में यह विवाह वैदिक परंपरा के अनुसार पंडित राजेश पाराशर की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस मौके पर सृष्टि दुबे, हरीश असवानी, विशाल पासी, अशोक पालीवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। दोनों कन्याओं का कन्यादान शहर के समाजसेवी अभय जैन ने किया।
धर्म परिवर्तन का बढ़ता रुझान
महादेवगढ़ मंदिर संरक्षण समिति के सदस्य अशोक पालीवाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक आठ युवतियाँ इस मंदिर में आकर सनातन धर्म को अपना चुकी हैं। उनके अनुसार, कई अन्य परिवार भी इस प्रक्रिया में हैं, जो उचित समय पर वैदिक विधि से धर्म परिवर्तन करेंगे।
पालीवाल का कहना है कि जहां एक ओर समाज में धर्म के आधार पर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर लोग शांति और ज्ञान की ओर आकर्षित होकर सनातन धर्म की ओर लौट रहे हैं।
अजय राय का राफेल ड्रामा! क्या सच में पाकिस्तान को फायदा पहुंचा?…यह भी पढ़े





