BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल: गैस हादसे की 41वीं बरसी के अवसर पर प्रदेश सरकार ने 3 दिसंबर को अवकाश घोषित किया है। इस दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में मंगलवार शाम को शहर में मोमबत्ती रैली निकाली जाएगी। बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे बरकतुल्लाह भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित होगी, जिसमें गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु शामिल होंगे।
आज शाम छोला गणेश मंदिर से संभावना ट्रस्ट की ओर से कैंडिल मार्च निकलेगा, जो गैस माता मूर्ति स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि देगा। वहीं, भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन शाम 6 बजे शाहजहांनी पार्क से मशाल-कैंडिल जुलूस निकालेगा। संगठन के संयोजक शावर खान ने कहा कि 40 से अधिक वर्ष बीत जाने के बावजूद हजारों लोग आज भी जहरीले रसायनों के प्रभाव से गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे हैं। फैक्ट्री परिसर में मौजूद विषैले कचरे के कारण 5 किमी क्षेत्र में पेयजल प्रदूषित है। ऐसे में सरकार से प्रभावित परिवारों के लिए बेहतर इलाज, गंभीर ध्यान और मुआवजा बढ़ाने की मांग की गई है।
2-3 दिसंबर 1984 की रात यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था, जिसकी चपेट में आते ही हजारों लोग नींद में ही दम तोड़ बैठे। फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई और हर ओर मौत और चीख-पुकार का भयावह दृश्य था। दशकों बाद भी यह त्रासदी पीड़ितों की जिंदगी पर गहरा असर छोड़ गई है, जिसकी टीस आज भी महसूस की जाती है।





