BY: Yoganand Shrivastava
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने 2001 के जया शेट्टी हत्या मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा दी गई राहत को खत्म कर दिया है। अब छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा भुगतनी होगी।
क्या है मामला?
यह केस 2001 में होटल कारोबारी जया शेट्टी की हत्या से जुड़ा है। मई 2024 में विशेष अदालत ने छोटा राजन को इस हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ राजन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की, जहां 23 अक्टूबर 2024 को हाई कोर्ट ने उसकी सजा पर रोक लगाते हुए जमानत मंजूर कर दी थी।
सीबीआई ने इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने कहा—
“जब आरोपी को चार मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है, तो इस मामले में सजा पर रोक क्यों लगाई जाए?”
राजन के वकील ने दलील दी कि 71 मामलों में से 47 में सीबीआई सबूत पेश नहीं कर पाई। लेकिन अदालत ने इस तर्क को खारिज कर दिया और कहा—
“आपका नाम ही काफी है।”
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने छोटा राजन की जमानत रद्द कर दी और हाई कोर्ट का आदेश पलट दिया।
पहले से काट रहा है उम्रकैद की सजा
छोटा राजन लंबे समय तक फरार रहने के बाद भारत लाया गया था। अब तक वह चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। इनमें सबसे चर्चित है पत्रकार जे. डे मर्डर केस, जिसमें उसे पहले से ही उम्रकैद की सजा मिली हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि राजन को दोबारा सरेंडर करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह पहले से ही जेल में सजा काट रहा है।