चार नाबालिग समेत महिला और युवक गिरफ्तार
संवाददाता: भूपेंद्र ठाकुर, रायगढ़
रायगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गजानंदपुरम कॉलोनी में 18 अप्रैल को हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों सहित एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 87,000 रुपये नगद, मोबाइल फोन और एक साइकिल बरामद की गई है।
मकान मालिक मनोज कुमार ओझा (उम्र 45 वर्ष) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 18 अप्रैल की सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर में ताला लगाकर चांदनी चौक स्थित अपने ऑफिस गए थे। शाम 5:00 बजे जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट टूटा हुआ था और अंदर कमरे में दराज से सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि दराज में रखे 2,50,000 रुपये नगद तथा सोने की चेन और मंगलसूत्र समेत कुल 3,50,000 रुपये मूल्य के आभूषण चोरी हो गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 331(3), 305) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके के चार नाबालिग चोरी में शामिल हो सकते हैं। सूचना के आधार पर इन चारों किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि इन बच्चों को चोरी के लिए सुरज अग्रवाल नामक युवक और कुसुम एक्का नामक महिला ने उकसाया था।
बताया गया कि ये दोनों आरोपित नाबालिगों को चोरी करने के लिए इसलिए प्रेरित करते थे क्योंकि उन्हें पता था कि नाबालिगों पर कानून की सख्ती अपेक्षाकृत कम होती है।
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में चोरी गए शेष नकद और आभूषणों की बरामदगी के प्रयास भी जारी हैं। रायगढ़ पुलिस की तत्परता से इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।