BY: MOHIT JAIN
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी विजेता टीम में कोई बदलाव नहीं किया। पहले टेस्ट की तरह इस मुकाबले में भी वही प्लेइंग इलेवन उतारी गई, जिसके चलते चार खिलाड़ी अक्षर पटेल, नारायण जगदीशन, देवदत्त पड्डीक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच पर बैठे रह गए।
अक्षर पटेल को नहीं मिला मौका

दोनों टेस्ट में टीम इंडिया ने तीन स्पिनर्स कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। ऐसे में अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ा। अक्षर गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 55 विकेट हासिल किए हैं। इसके बावजूद उन्हें इस बार खेलने का अवसर नहीं मिला।
पड्डीक्कल और जगदीशन भी बाहर
टीम मैनेजमेंट ने साई सुदर्शन पर भरोसा जताते हुए देवदत्त पड्डीक्कल और एन जगदीशन को भी मौका नहीं दिया। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ा।
कप्तान शुभमन गिल का बयान
टॉस के दौरान शुभमन गिल ने कहा, “पहले दो दिन विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा दिख रहा है। हमारा लक्ष्य अपने प्रदर्शन को दोहराना और उसी जोश को बनाए रखना है।” कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा कि अब उन पर जिम्मेदारी बढ़ गई है और भविष्य बेहद रोमांचक है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।





