अगर खबर सुनने में आए कि कोई भिखारी शाही दावत का आयोजन करें और उसमें 20 हजार लोगों को निमंत्रण दे। शादी दावत में 1.25 करोड़ खर्च करे तो शायद सुनने वालों को यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है। पड़ोसी देश पाकिस्तान से अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक भिखारी परिवार ने अपनी दादी की मृत्यु के 40वें दिन 20 हजार लोगों को शाही दावत दी। जिसमें 1.25 करोड़ रूपए खर्च हुए। यह शाही दावत चर्चा का विषय बन चुकी है। इंटरनेट पर लोग टिप्पणी भी कर रहे है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भिखारी परिवार ने गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास अपनी दादी की मृत्यु के 40वें दिन इस भव्य दावत का आयोजन किया था। जिसमें पंजाब भर से हजारों लोग शामिल हुए जब आप इसके मेन्यू के बारे में जानेंगे तो दंग रह जाएंगे परिवार ने मेहमानों के लिए दोपहर के भोजन में सिरी पाये मुरब्बा और मीट के अलग अलग डिशेज तैयार करवाए थे।
शाही दावत में 250 बकरों की कुर्बानी
वहीं डिनर में मेहमानों के लिए मटनण् नान मटर गंज के अलावा कई तरह की मिठाइयों की व्यवस्था की गई थी। इतनी संख्या में मेहमानों को ध्यान में रखते हुए परिवार ने इस अवसर पर कथित तौर पर 250 बकरों की कुर्बानी दी थी। इस भव्य दावत के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जहां दावत उड़ाने वालों ने इसकी जमकर प्रशंसा की जबकि अन्य ने पैसों के सोर्स को लेकर सवाल उठा रहे है।
इतना पैसा आया कहां से
यह शादी दावत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। वहीं इस दावत को लेकर लोग अलग-अलग तरह के कमेन्ट भी कर रह है।
एक यूजर ने तंज कसाण् यह सच है कि पाकिस्तान में जिसने भीख मांगना सीख लिया वह कभी भूखा नहीं रह सकता है।
दूसरे यूजर का कहना है मैं यह सोचकर हैरान हूं कि जो मुल्क कंगाल होने की कगार पर है वहां भिखारी परिवार
भव्य दावत में करोड़ों कैसे उड़ा रहा है। कई यूजर्स यह जानने को उत्सुक हैं कि कोई भिखारी परिवार इतनी भव्य पार्टी का खर्च कैसे उठा सकता है।