Border 2 Advance Booking: 23 जनवरी को रिलीज होने वाली सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होते ही बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मच गई है। रिलीज से तीन दिन पहले ही फिल्म ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
Border 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग का जलवा
‘बुक माय शो’ के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 44,490 टिकट बुक किए गए हैं। कुल 2,46,000 लोग इस फिल्म को देखने के लिए इंटरस्टेड हैं। वहीं, 2D फॉर्मेट से 1.61 करोड़ रुपये और 51,242 टिकट पहले दिन के लिए बुक हो चुके हैं। Dolby Cine में भी 81 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है और 20 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।

दिल्ली से जबरदस्त रिस्पॉन्स
अदाकारी और कहानी दोनों ही फैन्स के दिलों को लुभा रही हैं। दिल्ली में अकेले 1.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। ब्लॉक सीट्स सहित कुल एडवांस कलेक्शन अब तक 7.21 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।
Border 2 Advance Booking: धुरंधर बनाम बॉर्डर 2
इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का तूफान था, लेकिन अब सनी देओल की दहाड़ ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। पहले पार्ट का 1997 में रिलीज होना और फैन्स के दिलों में जगह बनाने के बाद, ‘बॉर्डर 2’ को भी समान उत्साह मिल रहा है।

यह खबर भी पढ़ें: OTT Hit: 2025 की इस फ्लॉप फिल्म ने ओटीटी पर मचाया धमाल, नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही
Border 2 Advance Booking: फैन्स की दीवानी भी बढ़ रही है
ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण और अहान के किरदार को जबरदस्त प्यार मिल रहा है। हर घंटे एडवांस बुकिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जो यह दर्शाता है कि ओपनिंग डे पर फिल्म सुपरहिट होने की दिशा में है।





