BY: MOHIT JAIN
क्रिसमस के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे, जहां उन्होंने ईसाई समुदाय के साथ प्रार्थना में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने ईसा मसीह की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर श्रद्धा अर्पित की।

प्रार्थना सभा में दिल्ली और उत्तर भारत से आए ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं, दिल्ली के बिशप रेव्ह. डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष प्रार्थना की।

PM मोदी ने X पर साझा किया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने चर्च में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
“दिल्ली में कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में हिस्सा लिया। इस प्रार्थना सभा में प्रेम, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलका। क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और सद्भावना को प्रेरित करे।”
Attended the Christmas morning service at The Cathedral Church of the Redemption in Delhi. The service reflected the timeless message of love, peace and compassion. May the spirit of Christmas inspire harmony and goodwill in our society. pic.twitter.com/humdgbxR9o
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
देशवासियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाएं समाज में शांति, करुणा और भाईचारे को मजबूत करती हैं।
पीएम मोदी ने X पर लिखा,
“शांति, करुणा और आशा से भरे आनंदमय क्रिसमस की सभी को शुभकामनाएं। ईसा मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को सुदृढ़ करें।”
ईसाई समुदाय से लगातार संवाद में रहते हैं PM मोदी
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से ईसाई समुदाय से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं।
- 2023 में ईस्टर के अवसर पर उन्होंने दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
- 2023 के क्रिसमस पर पीएम मोदी ने अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर विशेष कार्यक्रम की मेजबानी की।
- 2024 में उन्होंने मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर आयोजित डिनर और कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भी शिरकत की थी।
सूत्रों के मुताबिक, यह ईसाई समुदाय के साथ प्रधानमंत्री के निरंतर संवाद और समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाता है।
राहुल गांधी ने भी दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी क्रिसमस के मौके पर एक वीडियो संदेश साझा किया। वीडियो में वह क्रिसमस ट्री के पास खड़े नजर आए।
उन्होंने लिखा,
“सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां, आनंद और समृद्धि लाए और प्रेम व करुणा से भर दे।”
Merry Christmas everyone!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 25, 2025
May this season bring joy, happiness, and prosperity, and fill your lives with love and compassion. pic.twitter.com/WUDh7AA3Ai
उपराष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं
इस बीच उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने भी देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा,
“सभी को आशा, प्रेम और दया से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं। मसीह का संदेश हमें अधिक मजबूत और संवेदनशील समाज बनाने की प्रेरणा दे।”
यह खबर भी पढ़ें: Thailand: थाई सेना ने कंबोडिया में भगवान विष्णु की 30 फीट ऊंची प्रतिमा गिराई, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति





