रिपोर्टर: गोलू मरकाम, EDIT BY: MOHIT JAIN
नारायणपुर: शहर में पिछले कुछ महीनों से सक्रिय गांजा और सूखे नशे के कारोबार ने नारायणपुर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। खुफिया तंत्र और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजकुमार डे और रघुनाथ पटेल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि राजकुमार डे को 5.25 किलो गांजा और 600 रुपये नगद के साथ न्यू बस स्टैंड शौचालय के पास पकड़ा गया। वहीं, रघुनाथ पटेल को 720 ग्राम गांजा के साथ प्लाटपारा गढ़बेंगाल से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों पर लंबे समय से सूखे नशे की तस्करी करने का आरोप है।
बस कंडक्टर बन तस्करी

राजकुमार पेशे से बस कंडक्टर हैं। पुलिस के अनुसार, वह बस के अलग-अलग रूट का फायदा उठाकर लंबे समय से गांजा तस्करी कर रहा था। शहर के बखरूपारा क्षेत्र से होकर गरांजी एजुकेशन हब तक नशा पहुंचाने का काम भी वही करता था।
नशा हब बना बखरूपारा
शहर के बखरूपारा इलाके में नशे की सप्लाई लगातार बढ़ रही थी। राजकुमार डे अपने कुछ साथी युवाओं को पैसे का लालच देकर नशा बेचने का काम कराता था। इसके अलावा, वह अन्य सप्लायरों को गांजा, अफीम और नशीली दवाइयां मुहैया कराता था।
पुलिस का संदेश
सिटी कोतवाली एसएचओ सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि शहर को नशामुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जो भी सूखा नशा सप्लाई करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि तस्करों पर लगातार नजर रखी जा रही है और शहर से नशे की जड़ें खत्म की जाएंगी।
कार्रवाई का असर
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में नशे की सप्लाई करने वाले अन्य तस्कर डर के कारण भूमिगत हो गए हैं। इस सफलता से नशे के कारोबार पर काफी हद तक लगाम कसा जा सका है।





