जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के मलरट्टा इलाके में भीषण आग की खबर है। इस हादसे में कई घर जलने की खबरें हैं। वहीं आग पर काबू पाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है ताकि कम से कम नुकसान हो। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
वहीं इस आग को लेकर श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन का अधिकारिक तौर पर बयान सामने आया है। उन्होंने बताया, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है… जैसे ही हमें आग की सूचना मिली, दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। लगभग 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल आग काबू में है, हम मौके पर जा रहे हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
घाटी में कल भी लगी थी आग
बता दें, बीते दिन ही जम्मू के त्रिकुटा नगर इलाके में एक स्क्रैपयार्ड में आग लग गई। आग से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी ताकि आग बुझाई जा सके।
पुलिस ने क्या बताया था?
वहीं इस आग हादसे पर जम्मू के SDM साउथ मनु हंसा का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने बताया था, \”काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है, थोड़े ही समय में पूरी तौर पर आग बुझाया जाएगा। यहां पर एक कबाड़ी की दुकान है… किसी भी प्रकार की जानकारी हमारे नजर में आएगी तो एक्शन लिया जाएगा। कोई हताहत नहीं हुई है।\”
Ye Bhi Padiye – सबसे तेज सदी, सबसे ज्यादा छक्के: अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड
17 फरवरी 2025 का राशिफल: क्या कहती हैं आपकी राशि की ग्रह-नक्षत्रों की चाल?