Mohit Jain
Team India Bangladesh Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2 जनवरी को आगामी श्वेत गेंद (वनडे और टी20) सीरीज का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरे में टीम इंडिया कुल 6 मैच खेलेगी, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 शामिल हैं।
Team India Bangladesh Tour: वनडे और टी20 शेड्यूल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि तीन वनडे मुकाबले क्रमशः 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं, टी20 सीरीज के मैच 9, 12 और 13 सितंबर को होंगे। पिछले एक साल में भारत-बांग्लादेश के बीच परिस्थितियाँ काफी तनावपूर्ण रही हैं और सोशल मीडिया पर भी विवादास्पद खबरों का असर दिखा। ऐसे में यह सीरीज खेल के साथ-साथ एक राजनीतिक और सामाजिक चर्चा का केंद्र भी बन सकती है।

Team India Bangladesh Tour: बांग्लादेशी खिलाड़ियों का विरोध और आईपीएल विवाद
इस दौरे के समय बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भारत में विरोध की खबरें भी सामने आ रही हैं। आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तिफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद से राजनीतिक हस्तियों और क्रिकेट फैंस के बीच काफी बहस हुई। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।
The Bangladesh Cricket Board has announced the itinerary for the white-ball series against India
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 2, 2026
ODIs: September 1, 3, 6
T20Is: September 9, 12, 13 #2026CricketCalendar pic.twitter.com/CIDvTZo5eC
Team India Bangladesh Tour: पिछली बांग्लादेश सीरीज का रिकॉर्ड
भारत ने आखिरी बार 2022-23 में बांग्लादेश दौरा किया था। उस समय वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि, बांग्लादेश में भारत का कुल रिकॉर्ड अच्छा रहा है। अब तक 25 मैचों में भारत ने 18 मैच जीते हैं, 6 में हार मिली और 1 मैच बेनतीजा रहा।
यह खबर भी पढ़ें: ICC T20 WC के इतिहास में भारत का इकलौता शतक, जानिए किसने रचा था ये अनोखा रिकॉर्ड
Team India Bangladesh Tour: नजरें इस सीरीज पर
इस दौरे से टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को सुधारने और बांग्लादेशी सरजमीं पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। साथ ही यह सीरीज आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भी टीम चयन और रणनीति तय करने में मददगार साबित होगी।





