सामाजिक चुनौतियों के समाधान में शिक्षक बनें अग्रदूत: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

BY: Yoganand Shrivastva

भोपाल, मध्यप्रदेश में शिक्षक दिवस पर राजधानी भोपाल के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशभर के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने एक लाख 50 हजार शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान देने की बड़ी घोषणा की। साथ ही कक्षा 1 से 8वीं तक के 55 लाख विद्यार्थियों के खातों में गणवेश खरीदने के लिए ₹330 करोड़ की राशि अंतरित की गई।


शिक्षक समाज के निर्माता हैं: राज्यपाल पटेल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आज के दौर में शिक्षकों की भूमिका केवल ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को दिशा देने और चुनौतियों के समाधान में उनकी अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “विकसित भारत 2047” का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए शिक्षकों का योगदान अनिवार्य है।

उन्होंने कहा,

“शिक्षक भावी पीढ़ी को संस्कार, ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं। आज बच्चों में बढ़ते तनाव और आत्महत्या जैसी घटनाएं चिंता का विषय हैं, ऐसे में शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों का मार्गदर्शन करने में और सक्रिय होना चाहिए।”

राज्यपाल ने भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा को देश की धरोहर बताते हुए राम-कृष्ण युग की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।


1.50 लाख शिक्षकों को चौथा वेतनमान मिलेगा: मुख्यमंत्री यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों को सुविधाजनक माहौल देने और उनके मान-सम्मान को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षक, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक सहित नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा। इससे राज्य सरकार पर लगभग ₹117 करोड़ का अतिरिक्त व्यय आएगा।

उन्होंने कहा,

“गुरु का स्थान भारतीय संस्कृति में सर्वोच्च है। गुरु ही ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों का संचार करते हैं। आधुनिक युग में मशीनें तो बनाई जा सकती हैं, लेकिन संस्कार केवल शिक्षक ही दे सकते हैं।”


संस्कार और शिक्षा का महत्व

मुख्यमंत्री ने भगवान राम और श्रीकृष्ण के जीवन से उदाहरण देते हुए कहा कि महर्षि विश्वामित्र और महर्षि सांदीपनि जैसे गुरुओं ने भारत को ऐसे महान नायक दिए जिन्होंने इतिहास रचा। उन्होंने शिक्षकों को ‘ज्ञान का दान देने वाला समाज का सच्चा सेवक’ बताया।


मध्यप्रदेश में शिक्षा का बढ़ता स्तर

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर रहा है, जो 15 वर्षों में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सांदीपनि विद्यालय स्थापित कर शिक्षा के नए मानक गढ़े जा रहे हैं।


शिक्षक दिवस का महत्व

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने देश के दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि उनके योगदान के कारण ही हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर का भी उल्लेख किया, जहां आदि शंकराचार्य का जीवन बदला और वे जगतगुरु बने।


शिक्षकों के योगदान को मिला सम्मान

कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, महापौर मालती राय और अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को बरगद के पेड़ की कलाकृति भेंट की। पूरे समारोह में छात्रों और शिक्षकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।

MP news : वेदर इन्फोर्मेशन नेटवर्क से किसानों को मिलेगा लाभ: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP news: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में

Satna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सतना में 652 करोड़ 54 लाख रूपये के विकास कार्यो की देंगे सौगात

Satna news: अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल और क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे लोकार्पण मुख्यमंत्री

AbhyudayaMP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया पोस्टर लांच

AbhyudayaMP: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती 12 जनवरी

Maharashtra news: नगर अध्यक्ष चुने जाते ही जश्न में उड़ाए नोट, वीडियो वायरल होने से उठा सवाल

Maharashtra news: बुलढाणा जिले के मलकापुर में कांग्रेस के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष

Gwalior news: हाईकोर्ट के लिए शासकीय अधिवक्ताओं की नई नियुक्तियां घोषित

Gwalior news: हाईकोर्ट में शासकीय मामलों की पैरवी के लिए विधि विभाग

Hajaribagh News: वीर बाल दिवस श्रद्धा से मनाया गया, गुरु नानक पार्क में वीर साहिबजादों को किया नमन

रिपोर्ट- रुपेश सोनी Hajaribagh News: शुक्रवार को हजारीबाग स्थित गुरु नानक पार्क

Uttarakhand News: नैनीताल गुरुद्वारे में सीएम धामी टेका मत्था, साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

रिपोर्ट- भुवन सिंह ठठोला Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Bokaro News: पेसा कानून की मूल भावना पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा

Bokaro News: झारखंड सरकार द्वारा कैबिनेट से पेसा कानून को राज्य में

Indore news: इंदौर में देर रात युवक की चाकू से हत्या, दिन के विवाद का शक

रिपोर्टर: देवेंद्र जायसवाल Indore news: के आजाद नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार