जाने माने शिक्षक अवध ओझा आखिरकार आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और अब वह शिक्षक से नेता बन गए। अवध ओझा की क्लासेंस आम आदमी पार्टी में भी चलेगी। सोमवार को दिन में अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के समझ सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित आप के वरिष्ठ नेताओं ने अवध ओझा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह अवध ओझा का वीडियों देखते है, उन्होंने कहा कि अवध ओझा से देश में शिक्षा मजबूत होगी।
चुनाव लड़ना ये पार्टी पर निर्भर
अवध ओझा के आप में शामिल होने से अब उनके चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। वहीं जब अवध ओझा से पूछा गया कि वह चुनाव लड़गेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि जैसा पार्टी कहेंगी वह वैसा ही करेंगे। ओझा ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका दिया।
शिक्षा के क्षेत्र में जानामाना नाम : केजरीवाल
ओझा की आम आदमी पार्टी में एंट्री दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुए हैं। माना जा रहा है कि अवध ओझा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, इस सवाल को लेकर पार्टी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जानामाना नाम हैं।