BY: Yoganand Shrivastva
‘पार्च्ड’ और कई चर्चित फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री और निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी इस समय जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर है। यह खबर तनिष्ठा ने खुद साझा की, जो पहले से ही एक अकेली मां के रूप में जीवन की जिम्मेदारियां निभा रही हैं।
कैंसर की मार, पिता के बाद अब खुद
तनिष्ठा ने बताया कि उन्हें इस बीमारी के बारे में करीब चार महीने पहले पता चला। खास बात ये है कि एक साल पहले उन्होंने अपने पिता को भी कैंसर के कारण खो दिया था, और अब वही बीमारी खुद उनकी जिंदगी को चुनौती दे रही है। उन्होंने कहा, “मैं अब मजबूत बनने से थक चुकी हूं।”
जिम्मेदारियों के बोझ में घुलता दुख
तनिष्ठा ने बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ तो वह ठीक से शोक भी नहीं मना सकीं, क्योंकि मां और बेटी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। पिता के निधन के कुछ ही दिनों बाद उन्हें फिल्म के सेट पर लौटना पड़ा।
बेटी को खुद से किया दूर
तनिष्ठा एक सिंगल मदर हैं और उनकी 9 साल की बेटी है। बीमारी का पता चलते ही उन्होंने अपनी बच्ची को स्वेच्छा से खुद से अलग कर दिया, ताकि वह मां की बिगड़ती हालत न देखे। उन्होंने बताया, “मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी मुझे एक मजबूत महिला के रूप में देखे। मैं उसका बचपन दर्द से नहीं भरना चाहती।”
कैंसर की एडवांस स्टेज, लेकिन उम्मीद कायम
तनिष्ठा ने बताया कि उनका कैंसर अब एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे इससे उबर सकती हैं। उन्होंने अब तक 6 कीमोथैरेपी सेशन पूरे कर लिए हैं।
फिटनेस के बावजूद आई बीमारी
उन्होंने ये भी कहा कि बीमारी से पहले न तो उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या थी और न ही उनके पिता को। फिर भी इतनी गंभीर बीमारी का सामने आना इस बात का सबूत है कि “फिट दिखना और स्वस्थ होना हमेशा एक जैसा नहीं होता।” उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य को कभी हल्के में न लेने की सलाह दी।