रॉकस्टार, मद्रास कैफे, में तेरा हीरो जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी के ऊपर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के डबल मर्डर का आरोप लगा है, लेकिन सूत्रों की माने तो नरगिस फाखरी पिछले 20 सालों से अपनी बहन के संपर्क में नहीं है।
रिपोर्ट्स के आधार पर माना जा रहा है कि, नरगिस ने पिछले बीस सालों से अपनी बहन से संपर्क नहीं किया है। हालांकि नरगिस की तरफ से किसी प्रकार का बयान अबतक सामने नहीं आया है। जबकि आलिया की मां मैरी ने अपनी बेटी के बचाव में बयान दिया है। मैरी का कहना है कि, ‘उनकी बेटी सभी की परवाह करती है। वो किसी की हत्या नहीं कर सकती’।
नरगिस फाखरी की बात की जाए तो वो पिछले कई सालों से हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई है। वो कम ही मौकों पर न्यूयॉर्क जाती है। जहां से उनकी बहन को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि नरगिस फाखरी का जन्म क्वीन्स में हुआ था। उनके पिता मौहम्मद फाखरी पाकिस्तानी थे जबकि उनकी मां मैरी चेक से ताल्लुक रखती है। नरगिस आलिया से बड़ी है। नरगिस और उनकी बहन काफी छोटी थी जब उनके माता पिता ने तलाक ले लिया था। जिसके कुछ वक्त बाद उनके पिता गुज़र गए थे।
बहन आलिया की गिरफ्तारी के बाद नरगिस को पोस्ट
आलिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के कुछ घंटों बाद नरगिस फाखरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट कियास जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के सेट पर मस्ती करती हुई नज़र आई।
क्या है पूरा मामला
26 नवंबर को नरगिस की बहन आलिया को न्यूयार्क क्वीन्स से गिरफ्तार किया गया था। उनपर आरोप है कि उन्होंने 2 मंज़िला गैरेज में आग लगाकर अपने 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी 33 साल की दोस्त अनास्तासियाकी हकत्या की है।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों मृतक गैराज मे सो रहे थे, तभी आलिया ने गैराज के बाहर आकर हंगामा शुरू कर दिया। आलिया गैराज के बाहर खड़े होकर चिल्ला रही थी कि, ‘तुम लोग ज़िंदा जलोगे’ इसके कुछ वक्त बाद ही गैराज में आग लग गई और दोनों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई। सामने आया है कि एक साल पहले आलिया का एडवर्ड जैकब्स से अफेयर था। एडवर्ड पेशे से एक प्लंबर था और शादीशुदा होने के साथ-साथ उसके तीन बच्चे भी थे। एडवर्ड उस गैरेज में रहकर उसे अपार्टमेंट में कन्वर्ट करने का काम कर रहा था।