मध्यप्रदेश के पुलिस को नया डीजीपी मिल गया है, दरअसल कैलाश मकवाना को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।
वह 1 दिसम्बर से चार्ज ग्रहण करेेंगे। बता दें कि शनिवार की देर रात को आदेश जारी किया गया, जिसमें कैलाश मकवाना
को डीजीपी बनाया गया है। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना का सेवानिवृत्त 30 नवम्बर को होने जा रहे है। जिसके चलते
नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गई थी। इसके लिए सरकार ने 9 अधिकारियों के नाम यूपीएससी मुख्यालय भेजे थे। यूपीएससी मुख्यलाय से 3 अधिकारियों के नाम पैनल में शामिल हुए थे। जिसके चलते शनिवार रात को मंत्रालय से आदेश जारी हुआ और नया मुखिया कैलाश मकवाना को बनाया गया। 30 नवम्बर को सुधीर सक्सेना पद मुक्त होंगे वहीं 1 दिसम्बर को कैलाश मकवाना चार्ज लेेंगे।
1988 के आईपीएस है मकवाना
कैलाश मकवाना 1988 के आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपेरशन के अध्यक्ष है। 2019 से लेकर 2022 तक 7 बार तबादला हो चुका है। मकवाना दुर्ग और मुरैना में एसपी भी रह चुके है। इसके साथ ही बस्तर जैसे नक्सली इलाकों में एसपी के पद कार्य कर चुके है।
मकवाना और अजय शर्मा के नाम सबसे अधिक चर्चा में थे
बता दें कि डीजीपी के चयन के लिए तीन नामों का पैनल बनाने के संबंध में 21 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग मुख्यालय दिल्ली में बैठक हुई थी। इसमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमारए कैलाश मकवाना और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के महानिदेशक अजय शर्मा का नाम था। डीजीपी के लिए मकवाना और अजय शर्मा के
नाम सबसे अधिक चर्चा में थे।