BY: Yoganand Shrivastva
The Filmy Hustle पॉडकास्ट एक्सक्लूसिव – फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक खास बातचीत में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की लोकप्रियता का राज खोला। इंडिया टीवी के पॉडकास्ट ‘द फिल्मी हसल’ में उन्होंने बेबाकी से बताया कि कैसे रजनीकांत, चिरंजीवी और एनटी रामाराव जैसे सितारे बॉलीवुड की रीमेक फिल्मों के जरिए अपने करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचे। इस बातचीत में अनुराग कश्यप ने भी अपनी राय रखी।
रीमेक फिल्मों से चमका साउथ स्टार्स का करियर
राम गोपाल वर्मा के मुताबिक, 70 और 80 के दशक में जब अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा में राज कर रहे थे, तब साउथ के फिल्म निर्माता उनकी फिल्मों को रीमेक कर रहे थे। इन रीमेक फिल्मों ने रजनीकांत, चिरंजीवी और एनटीआर जैसे कलाकारों को स्टारडम की ओर पहुंचाया।
उन्होंने कहा,
“शुरुआत में साउथ सिनेमा ने अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रीमेक बनाना शुरू किया। ये फिल्में इतनी लोकप्रिय थीं कि रीमेक करने से भी दर्शकों को वही जोश और एंटरटेनमेंट मिला। रजनीकांत, चिरंजीवी, एनटी रामाराव और राजकुमार जैसे सितारे इसी दौर में निखरे।”
बॉलीवुड जहां रुका, साउथ ने वहीं से आगे बढ़ाया
राम गोपाल वर्मा ने बताया कि 90 के दशक में जब अमिताभ बच्चन ने अभिनय से कुछ समय के लिए दूरी बनाई, तो बॉलीवुड में रीमेक कल्चर कुछ कमजोर पड़ गया। इसके विपरीत, साउथ के निर्माता लगातार ऐसी मसाला और जनता-प्रिय फिल्में बनाते रहे। उन्होंने कहा,
“साउथ इंडस्ट्री ने कभी भी वो दिशा नहीं छोड़ी जो उन्होंने अमिताभ को देखकर चुनी थी। उन्होंने जनता को पसंद आने वाला कंटेंट देना जारी रखा।”
अंतरराष्ट्रीय अवसर और अंग्रेजी का रोल
बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने यह भी उल्लेख किया कि उस दौर में कई ऐसे साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता थे जो अंग्रेजी जानते थे और इस वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में भी मौके मिले। वहीं, कई बॉलीवुड फिल्मों का उद्देश्य सिर्फ म्यूजिक कंपनियों के एल्बम्स को बढ़ावा देना बन चुका था, जिससे सिनेमा की क्वालिटी प्रभावित हुई।
राम गोपाल वर्मा का करियर और हालिया काम
राम गोपाल वर्मा, जिन्होंने ‘शिवा’, ‘सत्या’, ‘डरना जरूरी है’ और ‘सरकार’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं, हाल ही में साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘सारी’ में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
इसके अलावा वह प्रभास की मेगा बजट फिल्म ‘कल्कि 2898 ई.’ में एक कैमियो करते नजर आए। यह फिल्म महाभारत पर आधारित एक साइंस-फिक्शन महाकाव्य है, जिसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी अहम भूमिकाओं में हैं।
राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी राय, खासकर फिल्म इंडस्ट्री के भीतर की सच्चाइयों को लेकर, हमेशा चर्चा का विषय बनती है।