ग्वालियर में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। बीते 12 दिनों में 41 नए कोविड-19 मरीज सामने आ चुके हैं, जिससे शहर में चिंता का माहौल बन गया है। लापरवाही, यात्रा इतिहास और अस्पताल में संक्रमण प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं।
शनिवार को 5 नए मामले, तीन जूनियर डॉक्टर शामिल
शहर की वायरोलॉजी लैब में शनिवार को कुल 30 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें तीन जूनियर डॉक्टर हैं, जो मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हुए।
- तीन जूनियर डॉक्टर संक्रमित
- एक 61 वर्षीय महिला, जो दो दिन पहले जयपुर से लौटी
- एक अन्य युवक बिना ट्रैवल हिस्ट्री के संक्रमित
जयपुर से लौटी महिला में कोरोना की पुष्टि
61 वर्षीय महिला हाल ही में जयपुर से ग्वालियर लौटी थीं। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। डॉक्टरों की सलाह पर कोविड टेस्ट कराया गया, जिसमें वे पॉजिटिव निकलीं।
बद्रीनाथ यात्रा से लौटा युवक बना परिवार के लिए संक्रमण का स्रोत
मुरार क्षेत्र के एक युवक ने 29 मई को बद्रीनाथ धाम की यात्रा की और 6 जून को लौटा। लौटने के बाद उसे बुखार और जुकाम की शिकायत हुई। जिला अस्पताल में जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसकी पत्नी और दो बेटियां (13 और 14 वर्ष) भी कोरोना संक्रमित पाई गईं।
महिलाओं में बढ़ता संक्रमण, 60% मरीज महिला
ग्वालियर में अब तक मिले कुल संक्रमितों में 60 प्रतिशत महिलाएं हैं। इनमें से अधिकांश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यह ट्रेंड स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई चुनौती बना हुआ है।
बाहर से लौटे यात्री बन रहे हैं संक्रमण का कारण
शहर में आए नए मामलों में से 50% मरीज हाल ही में किसी हिल स्टेशन या पर्यटन स्थल से लौटे हैं। लौटने के बाद ये लोग खुद तो संक्रमित हुए ही, साथ ही अपने परिवार को भी संक्रमित कर बैठे।
स्वास्थ्य विभाग की स्थिति पर नजर
सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों की नियमित निगरानी की जा रही है। संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढें: मध्य प्रदेश की 25 बड़ी खबरें | 15 जून 2025 | MP Top News Updates Today
अब भी सतर्कता है जरूरी
ग्वालियर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन लापरवाही भी उतनी ही तेजी से देखने को मिल रही है। ट्रैवल से लौटने के बाद खुद की जांच कराना, मास्क पहनना और भीड़ से बचना अब भी जरूरी है।