डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए है। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से ही उम्मी जताई जा रही थी कि, उनके फैसले हैरान करने वाले हो सकते है, जिससे कई देश प्रभावित हो सकते है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक जनवरी में दुनिया को व्यापारिक शुल्क युद्ध का सामना करना पड़ सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने धमकी दी है कि, यदि ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर के बजाय किसी और मुद्रा से लेनदेन किया तो इन देशों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। इन देशों में भारत, रूस, ब्राज़ील, चीन, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देश शामिल है। जानकारी के अनुसार ट्रंप की ये टिप्पणी अक्टूबर में ब्रिक्स की बैठक के बाद आई जिसमें डॉलर से इतर लेनदेन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई थी। चुनाव
डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा था कि, ब्रिक्स देशों को अमेरिकी डॉलर से हटते हुए नहीं देख सकते। उन्होंने कहा ब्रिक्स देशों का डॉलर से हटने का प्रयास अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें इन देशों से ये सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि, वे कोई नया ब्रिक्स मुद्रा नहीं बनाएंगे और ना ही किसी अन्य मुद्रा को अमेरिकी डॉलर की जगह लेने देंगे नहीं तो उन्हें 100 प्रतिशत ट्रैरिफ का सामना करना पड़ेगा और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में व्यापार करने की संभावना समाप्त हो जाएगी।
ब्रिक्स देशों को ट्रंप की चेतावनी
ब्रिक्स देशों ने अक्टूबर में रूस के कज़ान में आयोजित शिखर सम्मेलन में गैर डॉलर लेन देन को बढ़ावा देने और स्थानीय मुद्राओं को मज़बूर करने पर विचार किया था। इस बैठक में एक संयुक्त घोषणा भी की गई जिसमें ब्रिक्स देशों के बीच बैंकिंग नेटवर्क को मज़बूत करने और स्थानीय मुद्राओं में व्यापार के लिए कदम उठाने की बात की गई है। हालांकि पूरे मामले पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सम्मेलन के अंत में ये साफ किया कि फिलहाल स्विफ्ट वित्तीय प्रणाली के मुकाबले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई है।