BY: MOHIT JAIN
छत्तीसगढ़ में दशहरे की धूम और सुरक्षा दोनों सुर्खियों में हैं। रायपुर और बिलासपुर में विशाल रावण दहन की तैयारियां हो रही हैं तो वहीं अपराध और नक्सल गतिविधियों ने चिंता भी बढ़ाई है। यहां पढ़ें प्रदेश की 10 अहम खबरें—
1. रायपुर में 110 फीट का रावण, सुरक्षा कड़ी
रायपुर में 110 फीट ऊंचे रावण दहन के लिए 24 घंटे सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। बंदूकधारी जवान 4 शिफ्ट में तैनात रहेंगे। आतिशबाजी करीब 30 मिनट चलेगी और पास से गुजरने वाली ट्रेनें धीमी की जाएंगी।
2. मंदिर से लौट रही महिला से गैंगरेप
छत्तीसगढ़ में मंदिर से लौट रही महिला से 7 युवकों ने गैंगरेप किया। देर रात अकेली देखकर युवकों ने उसे घर छोड़ने का झांसा दिया और सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया।
3. बिलासपुर में रावण बाजार
बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 101 फीट का सबसे बड़ा रावण दहन होगा। इस बार बाजार में रावण पुतले 250 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक बिके। विधायक अमर 7 स्थानों पर रावण दहन करेंगे।
4. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य
रायपुर में दशहरा बाद से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर 3 हजार रुपए तक का ई-चालान घर पहुंचेगा।
5. बिना मान्यता के चल रहे प्ले स्कूल
रायपुर में कई प्ले स्कूल बिना मान्यता और फीस नियंत्रण के मनमाने ढंग से चल रहे हैं। न कोई नियम न कोई सीमा, अभिभावक परेशान हैं।
6. नक्सलियों की साजिश नाकाम
बीजापुर में नक्सलियों ने गड्ढा खोदकर आरडीएक्स, डेटोनेटर और गन पाउडर बम छिपाया था। फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे जब्त किया।
7. चुनाव आयोग का शहरी वोटर फोकस
आयोग ने शहरी वोटरों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ में 27,199 बूथ तय किए हैं। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
8. बीपीएल कार्ड घोटाला
रायपुर में जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों ने भी बीपीएल कार्ड बनवा लिए। अब 10 हजार कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई होगी।
9. स्वास्थ्य मंत्री नेत्रहीन बच्चों के साथ
कोरिया जिले के नेत्रहीन विद्यालय में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें उपहार दिए।
10. दशहरे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रदेशभर में रावण दहन और दुर्गा विसर्जन को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। रायपुर, बिलासपुर और अन्य जिलों में जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।