पार्टी के हाईकमान ने लिया फैसला; BJP महिला मोर्चा की रह चुकी प्रधान
कैथल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी ज्योति सैनी को अब नया जिलाध्यक्ष बनाया है। उनको यह पद सक्रिय कार्यकर्ता व नेता होने और उनके कार्यों के आधार पर दिया गया। हालांकि इसके लिए रविवार को 43 उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र जमा करवाया था, लेकिन बाद में सभी की सहमति हो गई और सभी ने एक साथ अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए अब पद के लिए फैसला पार्टी हाईकमान की ओर से किया गया है।
कैथल भाजपा जिला प्रभारी अमरपाल राणा और जिला चुनाव अधिकारी रवि बतान ने बताया कि जिला अध्यक्ष का चयन समझौते और संगठनात्मक संतुलन के आधार पर किया गया। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी 43 उम्मीदवारों ने सामूहिक रूप से अपने नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया। इस घटनाक्रम ने जिला अध्यक्ष पद के चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है, क्योंकि अब पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा नामित उम्मीदवार को ही यह पद सौंपा गया।
भाजपा जिला प्रभारी अमरपाल राणा ने बताया कि अब नए जिला अध्यक्ष का चयन पार्टी हाईकमान द्वारा किया गया है और इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण पदों पर चयन संगठनात्मक संतुलन और पार्टी की रणनीति को ध्यान में रखकर किया जाता है। इसी कारण सभी उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया और अब प्रदेश नेतृत्व का फैसला सबने स्वीकार किया है।
जिलाध्यक्ष बनने पर ज्योति सैनी ने हाईकमान और स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।