BY: Yoganand Shrivastva
मुंबई: ठाणे जिले के भिवंडी में सरावली MIDC औद्योगिक क्षेत्र की मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग की लपटें इतनी ऊँची हैं कि दूर से भी देखा जा सकता है, और पूरे आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया।
दमकल विभाग के अनुसार, आग कंपनी की पहली और दूसरी मंजिल तक फैल चुकी है। आग की गंभीरता के कारण भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर के फायर ब्रिगेड विभागों को भी सूचित किया गया है। ड्यूटी इंचार्ज नितिन लाड, चालक प्रवीण मोरे और फायरमैन अंकुश साबले व हिरामण थैल आग बुझाने में जुटे हैं।
#WATCH | Maharashtra: A massive fire breaks out at a dyeing company in Saravali MIDC area of Bhiwandi. Fire tenders present at the spot and firefighting oeprations are underway. No injuries or casualties have been reported so far. pic.twitter.com/U2uUif3Ycj
— ANI (@ANI) November 7, 2025
घटना की जानकारी सबसे पहले कोनगांव पुलिस स्टेशन की श्रीमती पाटिल ने भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका अग्निशमन विभाग को दी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 9:25 बजे आग लगने की सूचना मिली और लगभग 10 बजे टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया।
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग पर नियंत्रण पाने के लिए कई फायर ब्रिगेड टीमें जुटी हुई हैं। आसपास के इलाकों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। अधिकारी जल्द से जल्द आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास में लगे हैं।





