by: vijay nandan
भोपाल: पुलिस स्मृति दिवस 2025 के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने शहीदों के अदम्य साहस और सेवा भावना को नमन करते हुए कहा, राष्ट्र की रक्षा और जनसेवा के कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर जवानों को विनम्र नमन किया।

इस अवसर पर पुलिस महकमे को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के अंतर्गत पुलिस के अधिकारी और जवान पूरी निष्ठा, दृढ़ता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने तय किया है कि पुलिस कर्मियों के लिए 25 हजार से अधिक मकान बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर भर्तियां भी हो रही हैं : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/AvWPWnflDK
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 21, 2025
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार पुलिस कर्मियों के लिए 25 हजार से अधिक मकान बनाएगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर भर्तियां भी चल रही हैं, जिससे पुलिस बल और मजबूत होगा और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। शहीद स्मारक पर आयोजित यह कार्यक्रम पुलिस स्मृति दिवस की परंपरा को यादगार बनाने के साथ-साथ जवानों के साहस और देशभक्ति की भावना को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने का अवसर भी प्रदान करता है।