उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कथित आंतरिक कलह और सरकार में मचे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर ऑफर दिया है। इससे पहले उन्होंने बीजेपी नेता केशव को मॉनसून ऑफर दिया था। उस समय कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा था, मानसून ऑफर- 100 लाओ, सरकार बनाओ।’
मानसून सत्र के दौरान संसद परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अब बारिश तो हो रही है। ये जो ऑफर है समय के हिसाब से चलेगा। ये पूरे मॉनसून चलेगा ऑफर। इसके बाद विंटर ऑफ भी आएगा।
बीजेपी नेता ने सपा सुप्रीमो को दिया था ये जवाब
इससे पहले जब सपा प्रमुख ने मॉनसून ऑफर दिया था तब केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया था। केशव ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा था “मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे।”
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में सपा और कांग्रेस ने इंडिया अलायंस के तहत शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद से ही बीजेपी में आंतरिक कलह की खबरें सामने आ रही है। बीजेपी के अंदर खाने की कलह के दावों का हवा तब मिली जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की एक बैठक में ये कह दिया कि संगठन, सरकार से बड़ा होता है। फिर केशव, दिल्ली गए थे और बीजेपी हाईकमान से मुलाकात की थी।
इसके बाद से ही सपा और अन्य विपक्षी दल यह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी संगठन और यूपी सरकार में बदलाव के आसार हैं।