Report by : Somnath Mishra, Edit by : Priyanshi Soni
Train Theft Arrests: जबलपुर में ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना जीआरपी जबलपुर द्वारा गठित विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली। टीम ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 1 लाख 40 हजार 500 रुपये का कीमती सामान और नगदी जब्त की।
Train Theft Arrests: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में सोनू उर्फ नितिन यादव, डब्बू उर्फ भोलाप्रसाद चिकवा, धनराज यादव उर्फ तीतूर और नुरुद्दीन अंसारी शामिल हैं। सभी आरोपियों को रेलवे स्टेशन जबलपुर से गिरफ्तार किया गया।

Train Theft Arrests: अपराध स्वीकार किया
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ट्रेनों में चोरी की घटनाएं करने की बात स्वीकार की। जांच में पता चला कि ये आरोपी पहले भी जीआरपी जबलपुर और अन्य थानों के कई अपराधों में शामिल रहे हैं।
Train Theft Arrests: पूर्व वारंट के तहत गिरफ्तारी
माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी धनराज यादव और सोनू यादव के खिलाफ अलग-अलग मामलों में स्थाई वारंट जारी किया गया था। वारंट के पालन में दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Train Theft Arrests: अपराध रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सोनू यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि धनराज यादव के खिलाफ भी कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

पुलिस कार्रवाई की सफलता
जीआरपी जबलपुर की इस कार्रवाई को ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता माना जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:





