रिपोर्टर: वैभव चौधरी, धमतरी
धमतरी, 25 अप्रैल — धमतरी नगर निगम की आज आयोजित पहली सामान्य सभा की बजट बैठक भारी हंगामे के बीच संपन्न हुई। बैठक शुरू होने से पहले ही कांग्रेस पार्षद हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सदन में पहुंचे और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच कहासुनी के बाद स्थिति झूमाझटकी तक पहुंच गई, जिसे सभापति ने हस्तक्षेप कर शांत कराया।
शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में शहर में की गई बुलडोजर कार्रवाई और नगर निगम से निकाले गए प्लेसमेंट कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने तीव्र विरोध दर्ज किया। कांग्रेस पार्षदों का आरोप था कि नगर निगम प्रशासन केवल गरीबों के मकानों पर ही बुलडोजर चला रही है और यह कार्रवाई एकतरफा है।
इसके साथ ही कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में संख्या बल अधिक होने के कारण भाजपा पार्षद मनमानी और दादागिरी कर रहे हैं। वहीं महापौर ने कांग्रेस पार्षदों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल सदन की कार्यवाही को बाधित करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में ढाई साल तक एक भी सामान्य सभा बैठक आयोजित नहीं की गई थी।
हंगामे के बावजूद नगर निगम की इस बैठक में कुल आठ एजेंडा पारित किए गए, जिनमें हाईटेक बस स्टैंड, ऑडिटोरियम निर्माण सहित कई बड़े विकास प्रोजेक्ट शामिल हैं। महापौर ने जानकारी दी कि ये परियोजनाएं धरातल पर उतरने के बाद शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।
धमतरी नगर निगम की यह बैठक जहां विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आगे बढ़ी, वहीं राजनीतिक मतभेदों और आरोप-प्रत्यारोपों के चलते यह सत्र खासा हंगामेदार भी रहा।
आज का राशिफल 26 अप्रैल 2025: सभी राशियों के लिए ज्योतिषीय भविष्यवाणी और सलाह