सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि फैजान नामक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी फैजान को पुलिस ने रायपुर से पकड़ा है और पूछताछ के बाद रिहा भी कर दिया है। पुलिस का आरोप है कि फैजान ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रूपए की मांग की थी। हालांकि अब इसमें नया एंगल भी जुड़ गया है।
फोन चोरी करके फंसाने की कोशिश- फैजान
कथित तौर पर आरोपी मोहम्मद फैजान खान ने कहा, “मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। 5 नवंबर को किसी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी। मुंबई पुलिस मुझसे पूछताछ करने रायपुर आई। उन्होंने मुझसे 1-2 घंटे पूछताछ की और मेरा बयान लिया और मुझे 14 नवंबर को मुंबई बुलाया।”
आरोपी ने की थी शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फैजान का कहना है कि मैंने एक बार शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, इसीलिए साजिश करके मुझे फंसाया जा रहा है। फैजान ने बताया कि फिल्म अंजाम में शाहरुख ने दिखाया कि उन्होंने एक हिरण की हत्या की है और वो अपने स्टाफ से उस हिरण का मांस पकाकर खाने को कहते हैं। इससे दो समुदायों में दुश्मनी होती है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
सिविल लाइंस CSP अजय कुमार ने बताया, “आज सुबह मुंबई पुलिस पंडरी थाने आई जहां उन्होंने बताया कि बांद्रा थाने में मामला दर्ज हुआ है। जहां शाहरुख खान को रंगदारी के लिए धमकाया गया, कुछ पैसे मांगे गए। आरोपी की पहचान हो गई है, वह पंडरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अभी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है, मुंबई पुलिस ने नोटिस तामील कर दिया है। उसकी पहचान मोहम्मद फैजान खान के रूप में हुई है और वह पेशे से वकील है। धमकी फोन कॉल के जरिए दी गई, कॉल बांद्रा थाने में की गई। यह 5 तारीख का मामला है। प्रार्थी ने शिकायत की है कि उसका फोन 2 तारीख को खो गया था, हम इसकी पुष्टि करेंगे। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।”